रविवार, 15 जनवरी 2023

एसडी(पीजी) को हराकर श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर ने जीता माॅं शाकुम्भरी अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट

मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर में चल रही पांच दिवसीय माॅं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के पाॅचवे दिन श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर तथा एसडी (पीजी) काॅलेज, मुजफ्फरनगर के बीच फाइनल मैच खेला गया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर ने एसडी(पीजी), मुजफ्फरनगर को हराकर माॅं शाकुम्भरी अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

श्रीराम कालेज, मुजफ्फरनगर में चल रही पांच दिवसीय अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट पुरूष वर्ग प्रतियोगिता के पाॅचवे दिन फाइनल मैच के शुभारम्भ अवसर पर, अध्यक्ष, खेल परिषद माॅं शाकुम्भरी, प्रोफेसर नरेश मलिक, क्षेत्रीय मंत्री, पश्चिमी उ0प्र0 भारतीय जनता पार्टी डा0 पुरूषोत्तम, श्रीराम काॅेलेज के निदेशक, डा0 अशोक कुमार, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम काॅलेज के डीन आईक्यूएसी डा0 विनीत कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमोद कुमार तथा अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

पाॅच दिवसीय माॅ शाकुम्भरी अन्तर्महाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर हुये मैचों के बारे मंे जानकारी देते हुये प्रमोद कुमार विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग, श्रीराम काॅलेज ने बताया कि टूर्नामेंट में आज श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर तथा एसडी (पीजी) काॅलेज, मुजफ्फरनगर के बीच फाइनल मैच खेला गया। एसडी(पीजी) काॅलेज, मुजफ्फरनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20.3 ओवर में 92 रन बनाये। एसडी(पीजी) की ओर से रीतिक अरोरा ने 47 रनो की शानदार पारी खेली। श्रीराम काॅलेज की ओर से हर्षित ने शानदार गेंदबाजी करते हुये विपक्षी टीम के 4 विकेट तथा वैभव त्यागी ने 2 विकेट झटके। जवाब में रनो का पीछा करने उतरी श्रीराम काॅलेज ने बडी आसानी 15 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। श्रीराम काॅेलेज की ओर से वैभव ने 16 तथा अनिवेष ने सर्वाधिक 24 रनों का योगदान दिया। एसडी(पीजी) काॅलेज की तरफ से तालिब ने अच्छी गेंदबाजी कर 4 विकेट झटके।

इस अवसर पर डा0 अशोक कुमार , निदेशक श्रीराम काॅलेज ने श्रीराम काॅलेज की टीम को माॅं शाकुम्भरी अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

इस अवसर पर डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य ने श्रीराम काॅलेज की क्रिकेट टीम का माॅ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर उत्साहवर्द्धन किया तथा आशा व्यक्त की भविष्य में भी श्रीराम काॅलेज की क्रिकेट टीम ऐसे ही महाविद्यालय का नाम रोशन करेगी। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चैधरी ने विजीय टीम के सभी खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन पर उनको बधाई दी।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त तथा तरूण आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

न्यायमूर्ति भगवान शनि देव महाराज सभी करें कृपा : पंचांग एवँ राशिफल

 *🚩जय सत्य सनातन🚩* *🚩आज की हिंदी तिथि* *🌥️ 🚩युगाब्द-५१२७* *🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८२* *⛅🚩तिथि - द्वितीया रात्रि 10:41 तक तत्पश्चात् तृतीय...