जनपद में मादक पदार्थ तस्कर/सप्लायर के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय एवं क्षेत्राधिकारी नईमण्डी श्री हिमांशु गौरव के कुशल पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी नईमण्डी श्री बिजेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में दिनांक 14.01.2023 को थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा अमित विहार नाला रोड के पास से मादक पदार्थो को थैली में भरकर बेचने वाले 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 किलोग्राम गांजा, 52 गांजे की पुडिया(वजन 260 ग्राम), 2162 खाली प्लास्टिक की थैलियां, 01 इलेक्ट्रानिक कांटा, 01 स्टेपलर व 41,900 रूपये नगद बरामद किए गए। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* बबलू पुत्र मुंशीराम निवासी अमित विहार कुटटी वाली गली कुकडा थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* सोमवती पत्नी बबलू निवासी अमित विहार कुटटी वाली गली कुकडा थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
*1.* 02 किलोग्राम गांजा।
*2.* 52 गांजे की पुडिया(वजन 260 ग्राम)।
*3.* 2162 खाली प्लास्टिक की थैलियां।
*4.* 01 इलेक्ट्रानिक कांटा।
*5.* 01 स्टेपलर।
*6.* 41,900 रूपये नगद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें