गुरुवार, 19 जनवरी 2023

घटतौली पर उत्तम शुगर मिल के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


मुजफ्फरनगर। गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली पकड़े जाने के बाद गन्ना आयुक्त के आदेश पर उत्तम शूगर मिल खाईखेड़ी के मालिक, मिल के अध्यासी, सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर प्रदाता कंपनी, तौल लिपिक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। तौल लिपिक का लाइसेंस निलंबित कर जब्त कर लिया है।

जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी ने बताया कि क्रय केंद्र नन्हेड़ा में घटतौली पकड़े जाने के मामवे में गन्ना आयुक्त के आदेश पर यह कार्रवाई की गई और खांडसारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बुधवार शाम थाना भोपा पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उत्तम मुगर मिल लिमिटेड खाईखेड़ी ने अपने तौल कांटों में संबंधित हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्रदान करने वाली कंपनी की मिलीभगत से गड़बड़ी कर घटतौली की थी। इससे गन्ना कृषकों को नुकसान हो रहा था और इससे विभाग की छवि भी धूमिल हुई है। रिपोर्ट में खाईखेड़ी मिल के मालिक राजकुमार अधलखा, मिल अध्यासी विकास ठाकुर, तौल लिपिक पृथ्वी सिंह, मिल के आईटी हेड वसी हैदर जैदी, सीएफओ शंकर लाल शर्मा, हार्डवेयर प्रदाता के शरद जौहरी, पंकज चौधरी, एमिटी कंपनी के एमडी एके सक्सेना को नामजद किया गया है। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि चीनी मिल अध्यासी एवं तौल लिपिक दोनों की जमानत जब्त की जाएगी।

डीसीओ आरडी द्विवेदी को फोन पर गन्ना क्रय केंद्र नन्हेड़ा प्रथम पर सूचना मिली थी। गन्ना क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। मौके पर कृषक विश्वेंद्र नन्हेड़ा की गन्ना भरी गाड़ी का वजन कांटे पर चढ़ाने पर 46.70 क्विंटल प्रदर्शित हुआ। वजन बताने वाले डिस्पले को अलग किया गया तो वजन 45.80 क्विंटल आया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...