सोमवार, 16 जनवरी 2023

सहारनपुर से देहरादून तक बिछेगी रेल लाइन

 


सहारनपुर। सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर होकर देहरादून तक जाने वाली रेलवे लाइन का ले-आउट सामने आ गया है। यह रेलवे लाइन करीब 40 किलोमीटर लंबी होगी। इस रेल लाइन पर सहारनपुर से लेकर देहरादून तक आठ रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। खास बात यह है कि इस नए रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाई जाएंगी।

सहारनपुर के बेहट क्षेत्र में स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी अगाध आस्था का केंद्र है। प्रति वर्ष नवरात्र में लगने वाले मेले में लाखों की संख्या में भक्तगण दर्शनों के लिए मंदिर जाते हैं। रेलवे लाइन के बिछने से ना सिर्फ अभी तक यहां पहुंचने का एकमात्र सड़क मार्ग ही है। नई रेल लाइन इलेक्ट्रिक लाइन होगी। ट्रैक पर सौ किमी की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगे। अब रेलवे लाइन की डीपीआर तैयार हो चुकी है। वर्तमान केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा जल्द ही लाइन बिछाने का कार्य शुरु होगा। आगामी चार से पांच साल में नई रेलवे लाइन बनकर तैयार हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...