मुजफ्फरनगर । व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के द्वारा मकर सक्रांति पर खिचड़ी और चाय का प्रसाद शिव चौक पर वितरित किया गया जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल और सभी पदाधिकारियों ने प्रसाद वितरण किया मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल और व्यापारी नेता अजय सिंघल उपस्थित रहे विशाल जी सुनील तायल जी भानु प्रताप जी वीरेंद्र अरोरा जी ज्ञानी गुरबचन जी मनोज गुप्ता ,सचिन सिंघल ,नवल जी,आशीष गर्ग जी,हर्षित गर्ग एडवोकेट मुकेश गोयल राजीव गर्ग डॉ नितिन जैन अमित धीमान हर्ष पाहुजा कपिल सिंधी अखिल सिंगल अनिल जैन आशुतोष कुमार संजय मित्तल अरुण सपरा संजय गोयल अनिल जैन जी आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें