शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

अब आरटीआई भी हुई आनलाइन


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अंतर्गत नागरिकों की सुविधा के लिए आवेदनों व प्रथम अपीलों को आनलाइन प्राप्त करने के लिए एनआईसी के सहयोग से नया वेब पोर्टल (https://rtionline.up.gov.in) विकसित किया गया है।

इस पोर्टल के माध्यम से आरटीआई ऑनलाइन व्यवस्था के तहत नागरिक उत्तर प्रदेश के शासकीय कार्यालय से सूचना प्राप्त करने के लिए कहीं से भी आवेदन कर सकते हैं। प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक ने शुक्रवार को पोर्टल के नए वर्जन को लांच किया। 

इस मौके पर उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जुलाई, 2019 से वेब पोर्टल पर शासन के 10 विभागों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ऑनलाइन किया गया था। इसके बाद विभिन्न चरणों में सरकार के समस्त कार्यालय पोर्टल पर आनलाइन हो गए हैं। 

भारत सरकार द्वारा विभागों की वेबसाइट पोर्टलों को जीआईजीडब्ल्यू मानक के अनुरूप दिव्यांगजन हितैषी कराए जाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरटीआइ आनलाइन पोर्टल के नए वर्जन- 2.0 को भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप विकसित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...