मंगलवार, 24 जनवरी 2023

देश का सबसे बडा पत्रकार संगठन बनकर उभरा एनयूजे (आई)

 


नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया)की स्थापना करने वाले पत्रकारों को याद करते हुए जो हमे छोड़कर चले गए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मुज़फ्फ़रनगर।नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स मुज़फ्फ़रनगर इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष राजीव गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा में मुख्यथिति प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.फल कुमार पंवार रहे।सबसे पहले नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया)की स्थापना करने वाले पत्रकारों को याद करते हुए जो हमे छोड़कर चले गए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।प्रदेश व देश के कई प्रमुख मीडिया कर्मियों द्वारा 1972 में एसोसिएशन की स्थापना की थी।नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स देश स्तर पर पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन बनकर उभरा है।यह संगठन देश के लगभग 26 राज्यो में कार्यरत है।उपज के सभी सदस्यों ने स्थापना दिवस के अवसर पर उन महान संस्थापक पत्रकारों को याद किया जिन्होने पत्रकारो के लिए आवाज बुलंद किया और उनके अधिकारो के लिए लड़ाई लड़ी व आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता सुभाष चंद बौस के जन्मदिवस पर उपस्थित उपज के सदस्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.फलकुमार ने संग़ठन की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि उपज में सब पत्रकार साथियो का हित सुरक्षित है साथ ही प्रांतीय सम्मेलन हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अमरदीप वर्मा ने किया सभा मे मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष विजय गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार कमल मित्तल जिला सचिव डॉ.एमए तोमर,सुशील टांक, इसरार त्यागी,विनोद वत्स आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...