मंगलवार, 24 जनवरी 2023

एसएसपी संजीव सुमन ने किया थानों का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थाना भोपा, ककरौली, जानसठ, मीरापुर एवं रामराज का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

 देर रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा थाना भोपा, ककरौली, जानसठ, मीरापुर एवं रामराज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, बैरक, हवालात, शौचालय आदि को चेक किया गया तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों मुख्यतः अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर का बारिकी से निरीक्षण करते हुए टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नए सिरे से टॉप-10 अपराधियों को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा साथ ही महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली आवेदिका/पीडिता का नाम, पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गई कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित के सम्बन्ध में जानकारी की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि महिला शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करें। साथ ही थाने में मौजूद अग्निशमन यंत्रों व अन्य सुरक्षा उपकरणों को चेक करते हुए सम्बन्धित थाना प्रभारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एसएसपी द्वारा थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों से वार्ता की गई एवं उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...