शनिवार, 28 जनवरी 2023

नवीन मंडी पर खाद्य विभाग के छापे, कई नमूने लिए



मुजफ्फरनगर । नवीन मंडी स्थल पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद में विक्रय हो रहे खाद्य पदार्थों के निरीक्षण किया गया।

 नवीन मंडी स्थल मुजफ्फरनगर, पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद में विक्रय हो रहे खाद्य पदार्थों के निरीक्षण करते हुए जुगल ट्रेडिंग कंपनी से सरसों का तेल व श्री जी ट्रेडिंग कंपनी से कचरी के नमूनें संगृहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गये। उक्त कार्रवाई में डॉ.चमन लाल सहायक आयुक्त खाद्य,श्री विवेक कुमार,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राकेश  कुमार,श्री प्रेम कुमार त्रिपाठी, श्री विकास कुमार व सेनिटरी सुपरवाइजर कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. चमन लाल  द्वारा बताया गया कि प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही संपादित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...