बुधवार, 18 जनवरी 2023

इन राशियों की होने वाली है बल्ले बल्ले


 बुध ग्रह 7 फरवरी को धनु राशि से मकर में प्रवेश करेंगे. उनके इस गोचर से भद्र राजयोग का निर्माण होगा. ज्योतिष शास्त्र में इस राजयोग को अत्यंत शुभ माना गया है. ये योग कुछ राशियों के लिए विशेष फलदायी रहेगा और उनको जमकर धन लाभ होगा और हर कार्य बनने लगेंगे.

मेष 

बुध का राशि परिवर्तन मेष राशि के लोगों के लिए काफी शुभ रहेगा. भद्र राजयोग के असर से इन लोगों की किस्मत चमक जाएगी और उसका हर कदम पर साथ मिलने लगेगा. शिक्षा और करियर के क्षेत्र में तरक्की देखने को मिलेगी और हर क्षेत्र में कामयाबी हाथ लगेगी.

मिथुन 

बुध गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा. किस्मत का साथ मिलने से हर कार्य बनने लगेंगे. खासकर जो कारोबारी पार्टनरशिप में कार्य करते हैं, उनको जबरदस्त मुनाफा होगा. अविवाहित लोगों के विवाह के बंधन में बंधने की संभावना है. 

कन्या  

भद्र राजयोग से कन्या राशि के जातकों की सोई हुई किस्मत जाग जाएगी. इनको भाग्य का पूरा साथ मिलने लगेगा. लंबे समय से फंसा हुआ पैसा वापस मिलने लगेगा. हर कार्य में सफलता हाथ लगेगी. अचानक किसी स्रोत से धन लाभ हो सकता है. घर-परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहेगा. 

धनु  

धनु राशि के जातक अगर कहीं निवेश का प्लान कर रहे हैं तो भद्र राजयोग के निर्माण होने के बाद इसे कर सकते हैं. इस दौरान जमकर मुनाफा होने की संभावना है. लंबे समय से रुके कार्य पूरे होंगे. कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...