बुधवार, 25 जनवरी 2023

मोदी पर विवादित फिल्म को लेकर जेएनयू में बवाल


नई दिल्ली । बीबीसी की पीएम मोदी पर बनी डॉक्यूमेट्री की स्क्रीनिंग को लेकर  जेएनयू में मंगलवार रात जमकर बवाल हुआ। कैंपस में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर एक गुट ने पथराव किया। पथराव के बाद छात्रों में भगदड़ मच गई। घटना के बाद कैंपस की बिजली काट दी गई। इससे पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग नहीं दिखाने की सलाह दी थी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा था कि इसकी स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी गई है। प्रशासन ने यह भी कहा था कि ऐसा नहीं करने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से ऐक्शन लिया जाएगा।  

पत्थरबाजी की घटना के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में अचानक बिजली सप्लाई काट दी गई। छात्रों ने मोबाइल, लैपटॉप पर अलग अलग समूहों में विवादित डॉक्यूमेंट्री देखनी शुरू कर दी। इससे पहले जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष ने सुबह गुजरात दंगों पर विवादित डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर शेयर किया था। उन्होंने स्टूडेंट्स से स्क्रीनिंग के लिए जुड़ने की अपील की थी।

जेएनयू एडमिनिस्ट्रेनशन का कहना था कि छात्रसंघ ने कार्यक्रम के लिए परमिशन नहीं ली है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन का कहना था कि ऐसी अनधिकृत गतिविधियों से यूनिवर्सिटी में शांति और सद्भाव भंग हो सकता है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के कार्यक्रम को तुरंत रद्द कर दें। ऐसा नहीं करने पर यूनिवर्सिटी के रूल्स के अनुसार सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...