गुरुवार, 26 जनवरी 2023

समर्पित युवा समिति ने निकाली जन-गण-मन चेतना साइकिल रैली


मुजफ्फरनगर।  समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर में जन गण मन चेतना साइकिल रैली का आयोजन किया गया रैली का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान , भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ,पूर्व बुढाना विधायक उमेश मलिक एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने झंडी दिखाकर किया।   रैली में लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया सभी बच्चों को समर्पित युवा की ओर से  टीशर्ट और कैप गिफ्ट दी गई , 

     गांधी कॉलोनी लक्ष्मण मंदिर से आरंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई यह रैली राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में संपन्न हुई जहां लकी ड्रा द्वारा लगभग 15 बच्चों को चांदी के सिक्के ,साइकिल हेलमेट एवं कुशंस दिए गए, पूरे रास्ते में बच्चों ने भारत माता की जय वंदे मातरम जय हिंद रक्तदान महादान रक्तदान जीवनदान आदि नारे लगाकर आम जनता को जागरूक किया । 

कार्यक्रम के दौरान समर्पित युवा अमित पटपटिया ने सभी अतिथियों को स्वयं रक्तदान करने एवं दूसरो को प्रेरित करने की शपथ दिलाई कार्यक्रम को सफल बनाने में समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति के सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...