मंगलवार, 31 जनवरी 2023

करिश्मा मेरी है, बारात लेकर आए तो श्मशान बना दूंगा...


हापुड़ ।  एकतरफा प्यारा का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने लड़की के घर के बाहर धमकी भरे पोस्टर चस्पा किए हैं। लड़की की दो सप्ताह बाद शादी है। उसने धमकी देते हुए पोस्टर में लिखा है कि कान खोलकर सुन लो दूल्हे राजा, वो सिर्फ मेरी है, बारात लेकर मत आना। नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा, बारात श्मशान बना दूंगा, जिस भाई को दावत के साथ गोली खानी हो वही बारात में आए। अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देके जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी।

सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में दूल्हा पक्ष के घर पर ज्वलनशील पदार्थ रखने के बाद फायरिंग करने और घर के बाहर पोस्टर चस्पा किए जाने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट दर्ज करने के उपरांत पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस को अभी तक आरोपित का कोई सुराग नहीं लग सका है, लेकिन पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि एक युवक के घर के बाहर हवाई फायरिंग की और ज्वलनशील पदार्थ घर में रख दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...