रविवार, 22 जनवरी 2023

गन्ने की घटतौली के आरोपी गिरफ्तार हों: धर्मेंद्र मलिक


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने की घटतौली पर की गई कार्यवाही स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि आरोपियों को अविलंब गिरफ्तारी किया जाए। 

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा है कि  सभी शुगर मिल पर समिति द्वारा स्वीकृत क्रय केंद्र स्थापित किए जाए। उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तम समूह, बजाज समूह द्वारा की जा रही गन्ने की घटतौली पर मिल मालिकों के खिलाफ प्रार्थमिकी दर्ज कराना साहसिक एवं किसान हित का निर्णय है। लंबे समय से इस पर कार्यवाही के नाम से लीपापोती हो रही थी। इलेक्ट्रॉनिक क्रय केंद्र लगने के बाद घटतौली पर अंकुश किसान नही लगा पा रहे है क्योंकि घटौली सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जा रही है। किसान अगर क्रय केंद्र पर जांच करता है तो एक क्लिक के माध्यम से उसे निल कर दिया जाता है।जिससे किसान इसे पकड़ नही पा रहा है। गन्ना विभाग द्वारा सभी शुगर मिलों पर एक गन्ना क्रय केंद्र लगाए जाने के आदेश पूर्व से है लेकिन गन्ना विभाग इन क्रय केंद्रों को स्थापित नही कर रहा है। गन्ना आयुक्त से मांग की है कि सभी क्रय केंद्र स्थापित कराए । 

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक यह भी मांग करती है कि यह कार्यवाही केवल पुलिस रिपोर्ट तक सीमित न रहे जल्द से जल्द नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय अन्यथा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक इसको लेकर आंदोलन करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...