मंगलवार, 17 जनवरी 2023

साइबर ठगों ने 2.72 लाख रुपये उड़ाए


 मुजफ्फरनगर । धोखाधडी कर 07 आवेदकों/पीड़ितों के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्तियों(साइबर ठगों) द्वारा निकाले गये 02,72,100/- रुपये साइबर सैल ने वापस करा दिये। 

साइबर सैल द्वारा निम्न आवेदकों की धनराशि वापस करायी गयी जो साइबर ठगों द्वारा धोखाधडी से स्थानांतरित करायी गयी थी।

 अवीश गर्ग पुत्र संदीप गर्ग निवासी साउथ भोपा मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनके क्रेडिट कार्ड से 68,420/- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि 68,420/- रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदक अश्वनी मलिक पुत्र पुष्पेन्द्र निवासी मोहम्मदपुर थाना भौराकला मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से 59,500/- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि 59,500/- रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

आवेदिका  वीना रानी गाँधी कालोनी मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से 46,180/- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदिका की सम्पूर्ण धनराशि 46,180/- रूपये को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया।

आवेदक राहुल पुत्र ब्रजमोहन  निवासी महावीर चौक थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से 96,070/- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि में से 56,000/- रूपये रुपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को वापस कराये जाने के प्रयास जारी है।

आवेदक आशीष कुमार पुत्र सतीश चन्द निवासी केशवपुरी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा एनीडेस्क ऐप डाऊनलोड कराकर  उनके खाते से 1,58,000/- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि में से 29,000/- रूपये  को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को वापस कराये जाने के प्रयास जारी है।

आवेदक जुनैद पुत्र गुफरान निवासी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर उनके व उनके परिचितो के खाते से ऑनलाईन फ्रॉड कर 36 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंको को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि में से 08 हजार रुपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को वापस कराये जाने के प्रयास जारी है। आवेदक फरमान पुत्र हक्मुद्दीन निवासी शेरनगर थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से 5,000/- रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि 5,000/- रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

साइबर सैल द्वारा धोखाधडी करने वाले अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...