बुधवार, 28 दिसंबर 2022

खतौली विधानसभा में हार के बाद कल शिव चौक पहुँचे मंत्री, किया हार का दर्द साझा

 


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान खतौली विधानसभा के उपचुनाव में हार के बाद कल पहली बार शिव चौक पर अपने समर्थकों के साथ दिखाई दिए। 

इसी साल हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में खतौली विधानसभा सीट पर विक्रम सैनी के जीत के बाद उनके ऊपर 2013 में हुए दंगे के आरोप सिद्ध होने के बाद उनको विधानसभा से निष्कासित निष्कासित कर दिया गया था। जिसके बाद दिसंबर 2022 में खतौली विधानसभा में उपचुनाव हुआ। जिस पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान की प्रतिष्ठा सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तमाम बड़े और छोटे मंत्री सहित तमाम नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी। वही दिसंबर माह में उपचुनाव हारने के बाद डॉक्टर संजीव बालियान कल देर रात अपने समर्थकों के साथ शिव चौक पर पहुंचे। जहां उन्होंने एक संस्था की सहायता से कंबल का वितरण किया, बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान उपचुनाव हारने के बाद कल देर रात ही जनता के बीच में आए और उन्होंने अपना दर्द वहां मौजूद पत्रकारों एवं समर्थकों के साथ साझा किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...