शनिवार, 31 दिसंबर 2022

मुजफ्फरनगर में नववर्ष हुड़दंग पर 83 को पकड़ा

 


मुजफ्फरनगर। नव वर्ष पर हुड़दंग करने व सड़क पर खड़े होकर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान के दौरान शहर के तीनों थानों की पुलिस ने खुले में खड़े होकर शराब पी रहे 83 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने सभी का मेडिकल भी कराया है। एसएसपी विनीत जायसवाल के आदेश पर जनपद पुलिस खुले में सड़क पर खड़े होकर शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार देर रात कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाते हुए सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे 50 लोगों को पकड़ा है वही थाना सिविल लाइन पुलिस ने 26 लोगों को जबकि नई मंडी कोतवाली पुलिस ने 7 लोगों को पकड़ा है। पुलिस सभी को लेकर थाने आई और उनका मेडिकल कराएगा। बाद में सभी का 34 पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। उनके परिजनों को बुलाकर थाने से उन्हें जमानत दी गई ।दोबारा खुले में खड़े होकर शराब पीने पर लोगों को चेतावनी भी दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...