शनिवार, 31 दिसंबर 2022

जिला बार संघ के नवनियुक्त पदाधिकारीयों को व्यापरियों ने किया सम्मानित

 


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश मंत्री सरदार बलविंद्र सिंह के रुड़की रोड स्तिथ प्रतिष्ठान पर प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा,नगर उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंघल द्वारा नवनियुक्त जिला बार संघ अध्यक्ष अनिल जिंदल,महामंत्री जितेंद्र सिंह के साथ ही पूर्व महामंत्री सुरेंद्र मलिक,एड ठाकुर कंवरपाल,एड व्रज बंधु सैनी,एड उमेश गुप्ता,एड प्रवीण कुमार,एड फराज खान,का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह ने कहा कि आज संगठन के पदाधिकारीयो द्वारा नवनियुक्त जिला बार संघ पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया जा रहा है,व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण में जिला बार संघ के पदाधिकारियों का हमेशा सहयोग रहता है

नवनियुक्त जिला बार संघ अध्यक्ष अनिल जिंदल व महामंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा व्यापार संगठन के समस्त पदाधिकारियों का उनका सम्मान करने पर आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर डॉ अमन सिंह,सुनील शर्मा,सौरभ मित्तल,निक्की,दीपक, दलजीत सिंह,रोहित,करण,तरुण मित्तल,सुनील वर्मा,कार्तिक गोयल,अभिलक्ष मित्तल,आदि अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे

जानसठ के समाजसेवी स्वर्गीय राकेश वालिया के नाम पर शांति नोबेल पुरस्कार की घोषणा

 


मुजफ्फरनगर । निकटवर्ती कस्बा जानसठ में होने वाले जानसठ क्रिकेट लीग परिवार द्वारा पूर्व एबीएसए एवं समाजसेवी स्वर्गीय राकेश वालिया के नाम पर जानसठ शांति नोबेल पुरस्कार की घोषणा की है। सचिव सचिन शर्मा ने बताया कि यह पुरस्कार क्रिकेट लीग के दौरान जीतने वाली टीम को दिया जाएगा।

आईएमए मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा नव वर्ष समारोह का आयोजन



मुजफ्फरनगर । सर्द मौसम के साथ ही नववर्ष २०२३ का आग़ाज़ भी हो रहा है। साथ ही जश्न मनाने की तैयारियाँ भी चहूँओर ज़ोर शोर से शुरू हो गई हैं। सब अलग ही मूढ़ में दिखते हैं। नए साल का जश्न दुनिया के अलग अलग देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है, क्योंकि दुनियाभर में कई अलग-अलग कैलेंडर हैं और हर कैलेंडर में नया साल अलग अलग दिनों में आता है। 

1 जनवरी को नए साल के रुप में मनाया जाने वाला कैलेंडर ग्रागोरिया पर आधारित है, जिसकी शुरुआत रोमन कैलंडर से हुई है। 

हालांकि हिन्दू पंचांग के मुताबिक नया साल 1 जनवरी से शुरू नहीं होता है, बल्कि हिन्दू नववर्ष का आगाज गुड़ी पड़वा से होता है। 

नया साल इस बात का प्रतीक है कि बीते हुए साल को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने का समय आ गया है । नया साल जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। चाहे वह बच्चे हों या फिर बड़े हों, हर कोई नए साल के आागमन का इंतजार करता है। नया साल का मतलब होता है, साल का पहला दिन जो कि 1 जनवरी को दुनिया के ज्यादातर देशों में बनाया जाता है। इसी दिन के साथ दुनिया भर के ज्यादातर लोग अपने नए साल की शुरुआत करते हैं। नया साल सबके जीवन में नई खुशियां, नई चाहतें, नयी उमंगें और नई सोच और उत्साह लेकर आता है, इसके साथ ही नया साल नए तरीके से जीवन जीने का संदेश भी देता है।

नए साल पर लोग अपने मन के अंदर से नकारात्मक भावनाओं को खत्म करके एक नए सिरे से नई और सकारात्मक सोच के साथ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हैं। क्योंकि व्यक्ति सकरात्मकता सोच के साथ ही सफल जीवन का निर्वाह कर सकता है। वहीं एक सफल और कामयाब इंसान के पीछे उसकी सकारात्मक सोच ही होती है।

आईo एमoएo मुज़फ़्फ़रनगर परिवार ने भी अध्यक्ष डॉक्टर ललिता माहेश्वरी व सचिव डॉ प्रदीप कुमार के निर्देशन में नववर्ष समारोह पूरे जोरशोर से आज शाम स्थानीय सॉलिटेयर इन्न में आयोजित किया।इसमें संगीत डान्स आदि का रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसको की चिकित्सकों व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा ही अभिनीत व संचालित किया गया l कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक् था जिसमें सीनियर जूनियर सभी चिकित्सकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस नव वर्ष समारोह मे काफ़ी चिकित्सक परिवार सहित उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से डॉ एम आर एस गोयल , डॉ रमेश माहेश्वरी ,डॉ मुकेश जैन , डॉ एस सी गुप्ता , डॉ यू सी गौड़, डॉ डी एस मलिक, डॉ सुनील सिंघल, डॉ गजराज वीर सिंह, डॉ ईश्वर चंद्रा ,डॉ सुनील चौधरी डॉ पंकज जैन, डॉ मनीष अग्रवाल, डॉ अशोक सिंघल,डॉ राकेश खुराना,डॉ रवींद्र जैन , डॉ हेमंत कुमार,डॉ हरीश कुमार डॉ पंकज सिंह ,डॉ अनिल कुमार पैथोलॉजी ,डॉ अरविंद सैनी, डॉ नीरज काबरा डॉ डी पी सिंह, डॉ पी के कम्बोज, डॉ रवींद्र सिंघल, डॉ रवींद्र सिंह , , डॉ अनिल कक्कड़, डॉ संजीव सिंघल, डॉ पी के चाँद, डॉ सुधीर लूथरा , डॉ राजेश मारवाह , डॉ करण मारवाह , डॉ राजेश्वर सिंह , डॉ अशोक शर्मा, डॉ यश अग्रवाल , डॉ पंकज सिंह ,, डॉ प्रदीप गर्ग, डॉ अजय पवार, डॉ राजेंद्र ठकराल,डॉ अखिल गोयल, डॉ अनिल राठी,डॉ अभिषेक यादव, डॉ के डी सिंह , डॉ संजीव जैन, डॉ विकास गर्ग, डॉ अजय सिंघल, डॉ अभिषेक गौड़, डॉ रमन बाल्यान, डॉ आशीष बाल्यान आदि व काफ़ी संख्या में महिला चिकित्सक सदस्य डॉ निशा मलिक, डॉ विनीता सिंघल, डॉ अनीता अग्रवाल, डॉ पूजा चौधरी , डॉ अनीता शर्मा , सोनिया लूथरा , डॉ रेणु अग्रवाल,डॉ प्रीति गर्ग, डॉ मंजु प्रवीण, डॉ दीप शिखा जैन डॉ सुनीता जैन डॉ नूतन जैन डॉ मंजु गुप्ता डॉ अंजु गर्ग आदि भी उपास्थित थे। अतुल कुमार व दीपक कुमार का विशेष सहयोग रहा ।

आईएमए परिवार सभी जनपदवासीओ को नव वर्ष २०२३ की शुभकामनाएँ प्रेषित करता है सभी स्वस्थ रहे, सुखी रहे, प्रसन्न व सुरक्षित रहें। 

सभी जनपदवासीओ से निवेदन है कि कृपया कोरोना से सावधान रहे मास्क का प्रयोग करे सुरक्षित दूरी बनाये रखें सैनिटाइज़र का यथाचित प्रयोग करे व कोरोना से बचाव हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय व भारत सरकार द्वारा समय समय पर जारी उपायो का पालन करते रहें

मुजफ्फरनगर में नववर्ष हुड़दंग पर 83 को पकड़ा

 


मुजफ्फरनगर। नव वर्ष पर हुड़दंग करने व सड़क पर खड़े होकर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान के दौरान शहर के तीनों थानों की पुलिस ने खुले में खड़े होकर शराब पी रहे 83 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने सभी का मेडिकल भी कराया है। एसएसपी विनीत जायसवाल के आदेश पर जनपद पुलिस खुले में सड़क पर खड़े होकर शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार देर रात कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाते हुए सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे 50 लोगों को पकड़ा है वही थाना सिविल लाइन पुलिस ने 26 लोगों को जबकि नई मंडी कोतवाली पुलिस ने 7 लोगों को पकड़ा है। पुलिस सभी को लेकर थाने आई और उनका मेडिकल कराएगा। बाद में सभी का 34 पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। उनके परिजनों को बुलाकर थाने से उन्हें जमानत दी गई ।दोबारा खुले में खड़े होकर शराब पीने पर लोगों को चेतावनी भी दी गई है।

श्री राम कॉलेज में क्लर्स-2022 के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों की धूम

 





मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज़िज में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘क्लर्स-2022’’ (गुडबॉय 2022 व वेलकम 2023) के दूसरे दिन वर्ष 2022 को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ अलविदा कहा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियॉं देकर दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम में राजनीतिक, सामाजिक, औद्योगिक एवं चिकित्सा जगत की जानी-मानी हस्तियों के साथ-साथ महाविद्यालय के अध्यापकों को भी महाविद्यालय के प्रति उनके योगदान एवं सर्म्पण के लिए सम्मानित किया गया। 

श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पशुपालन डेरी और मत्स्य पालन, संजीव बालियान, जिला पंचायत मुजफ्फरनगर, नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल, पूर्व विधायक सोमांस प्रकाश, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के सचिव ई0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, ज्ञानी गुरूवचन सिंह, होतीलाल शर्मा, असद फारूकी, अंजु चौधरी, तनवीर आलम, कामेश्वर त्यागी, नम्रता त्यागी, धर्मेन्द्र मलिक आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

कार्यक्रम की शुरूआत में श्रीराम पॉलिटैक्नि के छात्रों द्वारा गणेश वन्दना कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके उपरान्त पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र नीरज और निक्षेय ने मधुर आवाज में ”केसरिया’’ गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं ने रामायण पर नृत्य नाटिका कर उपस्थित श्रोताओं की तालिया बटोरी। बिजनेस एडमिनीस्ट्रेशन विभाग की छात्रा नन्दनी ने सोलो डांस कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शको को झुमने पर मजबूर कर दिया । वाणिज्य विभाग के छात्र प्रशांत ने ’’दिलबर मेरे’’ गीत गाकर सभी का मन जीत लिया। श्रीराम पॉलिटैक्निक के विद्यार्थियों ने जय जवान जय किसान थीम पर नृत्य कर माहौल को देशभक्ति में रंग दिया । 

इसके उपरान्त वाणिज्य संकाय के छात्रों द्वारा हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर हरियाणा की संस्कृति से दर्शको को परिचित कराया। इसके बाद बीजेएमसी के छात्रो द्वारा भारतीय सेना के शौर्य को बढाते हुये ‘सर्जिकल स्ट्राइक‘ नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा श्वरकोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गईं। ललित कला के छात्रों द्वारा जोहर के गीत पर सामूहिक नृत्य तथा होमसाइंस की छात्राओं द्वारा बेटी की दुआ थीम पर उत्कृष्ट मंचन किया गया। कम्प्यूटर एप्लीकेशन के छात्रों द्वारा मोबाईल के अधिक उपयोग पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दर्शको को एक अलग प्रकार की नृत्य शैली से अवगत कराया ।

श्रीराम कॉलेज की छात्राओं द्वारा भारत के विभिन्न प्रदेशों की नृत्य-शैलियो को मिलाकर एक धमाकेदार प्रस्तुति देते हुए भारत की विविधता में एकता को प्रदर्शित किया गया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज में कार्यरत एवं शिक्षा के साथ-साथ अन्य सहगामी क्षेत्रो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षको को भी सम्मानित किया गया तथा इस वर्ष विश्वविद्यालय की श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले और स्वर्ण पदक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पशुपालन डेरी और मत्स्य पालन, संजीव बालियान ने श्रीराम कॉलेज के विद्यार्थियों की सराहना की तथा महाविद्यालय को शीघ्र स्वायत्त विश्वविद्यालय बनाने की कामना की तथा कहा कि श्रीराम कॉलेज राज्य नही बल्कि पूरे भारत की अग्रणी संस्थान में से एक है। 

श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससीकुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पशुपालन डेरी और मत्स्य पालन, संजीव बालियान तथा अन्य अतिथियों का महाविद्यालय में आगमन के लिये उनका आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम पालिटैक्निक के प्राचार्य डा0 अश्वनी, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा0 आलोक कुमार, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ0 विनीत कुमार शर्मा डॉ0 मनोज धीमान, डीन मैनेजमेन्ट डा0 सौरभ मित्तल सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शहजाद, शबनूर, सोनू, जिगर, मोनिश, दिपक, बबली, आदि ने किया।

समाजसेवी टीम के सभी सदस्यों ने मजबूत पिलर की तरह पूरे वर्ष साथ दिया-मनीष चौधरी

 


नववर्ष के उपलक्ष में एक जनवरी को रेलवे स्टेशन पर होगा सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा है कि हमारी समाजसेवी टीम ने मजबूत पिलर की तरह पूरे साल हुए कार्यक्रमों में साथ देने का काम किया और सभी कार्यक्रम सफल कराये है। उन्होंने बताया कि नववर्ष पर एक जनवरी को रेलवे स्टेशन पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरी समाजसेवी टीम भाग लेंगी। भोपा रोड स्थित श्रीराम भवन पर आज समाजसेवी टीम की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने पूरी समाजसेवी टीम का वर्षभर सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर सफल बनाने पर आभार जताया। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि नववर्ष पर एक जनवरी को रेलवे स्टेशन पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी ने कहा कि इस वर्ष की तरह ही आने वाले साल में भी समाजसेवी टीम जनहित व समाज हित के मुद्दों को बढ़ चढ़कर उठाएगी और किसी के दबाव में आकर पीछे नहीं हटेंगे। समाजसेवी टीम के वरिष्ठ सदस्य भरतवीर प्रधान ने कहा कि समाजसेवी टीम ने पूरी ताकत के साथ पूरे साल संघर्ष किया है और आगे भी इसी तरह काम करते रहेंगे। मेरठ सेवा समाज के संयोजक कुलदीप त्यागी ने कहा कि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा और कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य किया जाएगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैजूरर्हमान ने कहा कि समाजसेवी टीम ने समाज में आपसी भाईचारा कायम किया है और सभी वर्गों को साथ लेकर एक दूसरे के सुखदुख में साथ दिया। इस अवसर पर नवीन कश्यप, पंडित शेखर जोशी, हंसराज कश्यप, योगेन्द्र कुमार मुन्ना, मुन्नू कश्यप, राजेन्द्र कश्यप, युवराज सक्षम चौधरी, सौरभ चौधरी, कृष्णा चौधरी आदि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश में गाइडलाइन जारी : नए साल पर पार्टी कर सड़क पर नजर आए तो जाएंगे जेल


 लखनऊ । प्रदेश सरकार ने नए वर्ष के जश्न को देखते हुए कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद व डीजीपी डीएस चौहान ने नए वर्ष का जश्न शालीनता से मनाने के निर्देश दिए हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों व हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा है। कहा कि लड़कियों व महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं नहीं घटनी चाहिए।प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोनल अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक एवं एसएसपी के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि नववर्ष के दृष्टिगत व्यापक पुलिस प्रबंध किए जाएं। शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। भीड़-भाड़ वाले स्थानों को चिह्नित कर भीड़ प्रबंधन की एडवांस प्लानिंग की जाए। किसी भी प्रकार अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।डीजीपी ने कहा कि पूर्व से ही यातायात व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए ताकि जाम लगने की नौबत न आए। यातायात प्रबंधन के संबंध में यातायात नियंत्रण कार्य योजना तैयार कर अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात मुख्यालय को उपलब्ध करा दी जाए। कोहरे को देखते हुए प्रभावी यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए रिकवरी वैन (क्रेन) को तैयार रखा जाए। दुर्घटना से बचाव के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच ब्रेथ एनेलाइजर के माध्यम से कराई जाए। जो व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए मिलें उनके खिलाफ कड़ी कारईवाई की जाए।दबंग व अराजक तत्वों को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। आबकारी विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से शराब की दुकानों की जांच कर समय सीमा का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।पीआरवी व पिंक स्कूटी टीम के साथ पैदल गश्त प्रभावी रूप से किया जाए। अयोजन स्थलों एवं भीड-भाड़ वाले स्थानों पर प्रभावी चेकिंग की जाए। इसके अलावा कार्यक्रम स्थलों पर अग्नि सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता की सघनता से जांच पहले ही कर ली जाए।अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने स्टंटबाजी के स्थानों को चिह्नित करते हुए समुचित पुलिस बल लगाकर रोकथाम के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नववर्ष के अवसर पर रिसोर्ट, डैम, जलाशय आदि स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। किसी भी प्रकार से नाव पर ओवर लोडिंग न होने पाए। पक्के घाटों पर पुलिस व्यवस्था कर स्थानीय गोताखोरों का भी सहयोग लिया जाए।प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को अपने-अपने कार्यालयों में इन्वेस्टर सेल स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर औद्योगिक क्षेत्रों के लिए प्रस्तावित पुलिस प्रबंध सुनिश्चित किया जाए।

हरेंद्र मलिक के बाद संजीव बालियान और कपिल देव भी धरने पर पहुंचे


मुजफ्फरनगर। विपक्ष के नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक,जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, राकेश शर्मा, संजय मित्तल व विश्व दीप गोयल बिट्टू सहित कई नेताओं के एसडी मार्केट में चल रहे धरने पर पहुंचने के बाद  केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान और यूपी के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी व्यापारियों के बीच पहुंचे और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

कृष्ण गोपाल मित्तल, राकेश त्यागी, महेश चौहान आदि ने भी एसडी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नामदेव, चेयरमैन योगेश भगतजी आदि को अपना समर्थन दिया। बा में बाजार खुल गया। 

कार चालक को अचानक आया हार्ट अटैक, हादसे में नौ लोगों की मौत


अहमदाबाद । नवसारी में शनिवार सुबह के समय बस और एसयूवी कार की जोरदार टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर। पुलिस के मुताबिक, हादसा अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर हुआ। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को सूरत रैफर किया गया है। सूत्रों के अनुसार नवसारी नेशनल हाईवे-48 पर जिस बस का एक्सीडेंट हुआ, वह सूरत में एक कार्यक्रम से आ रही थी। बताया गया है कि सुबह वलसाड से आ रही टोयोटा फॉर्च्यूनर के ड्राइवर को अचानक ही हार्ट अटैक आ गया और उसका कार से नियंत्रण छूट गया। इसके बाद एसयूवी डिवाइडर को पार करते हुए सामने से आ रही बस से टकरा गई। घटना में कार में सवार सभी आठ लोगों की जान चली गई, वहीं बस में सवार एक व्यक्ति की जान जाने की भी बात सामने आई है। बस में सवार लोगों को करीब के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंत्री भी फेल बाजार बंद कर धरने पर एसडी मार्केट के व्यापारी


मुजफ्फरनगर। मार्केट को अवैध ठहराए जाने के बाद एसडी मार्केट के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर धरना-प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की जांच में एसडी कॉलेज मार्केट सरकारी भूमि पर बनी होने की बात सामने आई है, जिसके बाद प्रशासन की ओर से एसडी मार्केट एसोसिएशन को नोटिस भेजकर एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है और इस संबंध में संस्था को नोटिस रिसीव कराने के साथ ही चस्पा भी कर दिए थे। बीते दिवस व्यापारियों की बैठक में पहुंचकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों अनिल नामदेव व जसवंत गर्ग आदि ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया था।

व्यापारियों को मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी आश्वासन दिया था लेकिन प्रशासन ने उन्हें एसोसिएशन के बजाय पालिका में किराया जमा कराने को कहा है। दुकानदारों को डर है कि एक एक दुकान पर करोड़ों की पगड़ी एसोसिएशन को देने के बाद अब पालिका में उनके साथ क्या होगा क्योंकि पगड़ी तो एसोसिएशन डकार चुकी है और इसका कोई हिसाब भी नहीं है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 31 दिसम्बर 2022*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष मास*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - नवमी शाम 06:33 तक तत्पश्चात दशमी*

🌤️ *नक्षत्र - रेवती सुबह 11:47 तक तत्पश्चात अश्विनी*

🌤️ *योग - परिघ सुबह 08:20 तक तत्पश्चात शिव*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:59 से सुबह 11:20 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:16*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:06*

👉 *दिशाशूल -पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

🔥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

📅 *वास्तु में पुराने कैलेंडर लगाए रखना अच्छा नहीं माना गया है। ये प्रगति के अवसरों को कम करता है। इसलिए, पुराने कैलेंडर को हटा देना चाहिए और नए साल में नया कैलेंडर लगाना चाहिए। जिससे नए साल में पुराने साल से भी ज्यादा शुभ अवसरों की प्राप्ति होती रहे।*

*अगर सालभर अच्छे योग और फायदे चाहते हैं तो घर में कैलेंडर को वास्तु के अनुसार ही लगाएं।*

👉🏻 *वास्तु अनुरुप कहां लगाएं कैलेंडर*

📅 *कैलेंडर उत्तर,पश्चिम या पूर्वी दीवार पर लगाना चाहिए। हिंसक जानवरों, दुःखी चेहरों की तस्वीरोंवाला ना हो। इस प्रकार की तस्वीरें घर में नेगेटिव एनर्जी का संचार करती है।*

📅 *पूर्व में कैलेंडर लगाना बढ़ा सकता हैं प्रगति के अवसर- पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य हैं , जो लीडरशिप के देवता हैं। इस दिशा में कैलेंडर रखना जीवन में प्रगति लाता है। लाल या गुलाबी रंग के कागज पर उगते सूरज, भगवान आदि की तस्वीरों वाला कैलेंडर हो।*

📅 *उत्तर दिशा में कैलेंडर बढ़ाता है सुख-समृद्धि- उत्तर दिशा कुबेर की दिशा है। इस दिशा में हरियाली,फव्वारा, नदी,समुद्र, झरने, विवाह आदि की तस्वीरों वाला कैलेंडर इस दिशा में लगाना चाहिए। कैलेंडर पर ग्रीन व सफेद रंग का उपयोग अधिक किया हो।*

📅 *पश्चिम दिशा में कैलेंडर लगाने से बन सकते हैं रुके हुए कई कार्य- पश्चिम दिशा बहाव की दिशा है। इस दिशा में कैलेंडर लगाने से कार्यों में तेजी आती हैं। कार्यक्षमता भी बढ़ती है। पश्चिम दिशा का जो कोना उत्तर की ओर हो। उस कोने की ओर कैलेंडर लगाना चाहिए।*

📅 *कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए घर की दक्षिण दिशा में- घड़ी और कैलेंडर दोनों ही समय के सूचक हैं। दक्षिण ठहराव की दिशा है। यहां समय सूचक वस्तुओं को ना रखें। ये घर के सदस्यों की तरक्की के अवसर रोकता है। घर के मुखिया के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।* 

📅 *मुख्य दरवाजे से नजर आता कैलेंडर भी नहीं लगाएं- मुख्य दरवाजे के सामने कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए। दरवाजे से गुजरने वाली ऊर्जा प्रभावित होती है। साथ ही तेज हवा चलने से कैलेंडर हिलने से पेज उलट सकते हैं । जो कि अच्छा नहीं माना जाता है।*

💥 *विशेष : अगर कैलेंडर में संतों महापुरुषों तथा भगवान के श्रीचित्र लगे हों,तो ये और अधिक पुण्यदायी और आनंददायी माना जाता है |*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पीपल का पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने वाले व्यक्ति की कुंडली के सभी गृह दोष शांत हो जाते हैं. जैसे-जैसे पीपल बड़ा होगा, आपके घर परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती जाएगी.


हर शनिवार को शाम के वक्‍त स्‍वच्‍छ वस्‍त्र धारण करें और फिर दिन छिपने के बाद पीपल के वृक्ष की जड़ के पास जल अर्पित करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से आपके ऊपर से शन‍ि की दशा का प्रभाव कम होता है और अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है।


शनि दोष, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के बुरे प्रभावों को दूर करने के लिए प्रति शनिवार पीपल पर जल चढ़ाकर सात आटे के दिए सरसों तेल के जलाएं और 7 बार परिक्रमा करनी चाहिए.


अगर आपकी किसी के साथ शत्रुता है और आपका शत्रु आपको परेशान कर रहा है, तो पीपल के वृक्ष के नीचे बैठ कर हनुमान चालीसा का भी पाठ जरूर करें. इस तरह से आपको आपके शत्रुओं से जुड़ी सभी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी साथ ही आपके शत्रुओं का नाश होगा.


यदि कोई व्यक्ति किसी पीपल के नीचे शिवलिंग स्थापित करता है और नियमित रूप से उस शिवलिंग का पूजन करता है तो सभी समस्याएं समाप्त हो सकती हैं. इस उपाय से बुरा समय दूर हो जाता है.


अगर आप अपने हाथ-पैरों के दर्द और कमर के दर्द से परेशान हैं. साथ ही आपके शरीर में भी दर्द होता है और आप थकान महसूस करते हैं तो आप एक काले कपड़े में पीपल के वृक्ष की जड़ या फिर उसकी लकड़ी को बांध लें और उसे आप अपने बिस्तर के सिरहाने रख लें लेकिन इसके साथ-साथ आप ऊपर दिए गए उपायों के अनुसार पीपल की सेवा करना न भूलें. कुछ समय के पश्चात आपको महसूस होगा कि आपके शरीर का दर्द खत्म हो रहा है और आप दर्द मुक्त हो रहे हैं.


सभी कार्यों में सफलता पाने के लिए पीपल के 11 पत्ते लें और उसे साफ पानी से धो लें. पत्ता कहीं से टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए. अब इन पत्तों पर कुमकुम, अष्टगंध या चंदन मिलाकर श्री राम का नाम लिखें. नाम लिखते समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. फिर इन पत्तों की एक माला बना लें और हनुमान मंदिर में हनुमान जी को अर्पित कर दें.


🌷 *भक्ति बढाने हेतु* 🌷

👉🏻 *जिसको अपनी भक्ति बढानी है .... भगवद्‍गीता का १२वाँ अध्याय पढ़के, भगवद्‍गीता हाथ में ही रखकर भगवान को प्रार्थना करे: "हे भगवान! भगवद्‍गीता का १२वाँ अध्याय भक्तियोग नामक अध्याय है। जिसका मैंने आज पाठ किया है। ऐसी कृपा करना प्रभु कि मेरी भक्ति बढ़ जाये। बस मेरी भक्ति बढ़ जाये दाता !! " दिल से प्रार्थना करोगे न तो सचमुच भगवान के वचन गीता में हैं। और १२वें अध्याय को भक्तियोग नामक अध्याय कहते हैं। वो पाठ करके प्रार्थना की तो भगवान की, गुरु की कृपा क्यों नहीं बरसेगी!! भक्ति बढ़ेगी और वो ही भक्ति सब सुखों की खान है।*

🙏🏻

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं।


ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,

 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है।


आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। रुका हुआ धन मिलने से आपकी काफी मुश्किलें आसान होगी। संतान की समस्याओं को लेकर उनके गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। मित्रों के सहयोग से आप किसी छोटे-मोटे काम की योजना भी बनाएंगे। जो लोग किसी छोटे मोटे काम में हाथ आजमाना चाहते हैं, उनकी इच्छा भी आज पूरी हो सकती है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आप किसी मकान, दुकान, भवन, फैक्ट्री आदि की खरीद फरोख्त की योजना बना रहे हैं, तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। आप किसी नयी संपत्ति की प्राप्ति कर सकते हैं। आपको व्यवसाय मे कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी आप लोगों के साथ आसानी से काम निकलवा पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको दूसरों के खिलाफ कोई भड़का सकता है लेकिन सुनी सुनाई बातों पर भरोसा न करें तो अच्छा है। 


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय के नवीन स्त्रोत दिलाने वाला रहेगा। आपको भाई बहनों के सहयोग से किसी नए काम को करने का मौका मिलेगा और आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना मिल सकती है। आज आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय जरूरी मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। जीवनसाथी के लिए आप कुछ नए आभूषण लेकर आ सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच चल रही अनबन समाप्त होगी। यदि आपको कोई बाहरी व्यक्ति कोई सलाह दे, तो उस पर ध्यान न दें। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने वाला रहेगा। जो लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं उनका ट्रांसफ़र हो सकता है। जो लोग आयात निर्यात का व्यवसाय करते हैं, उन्हें कोई खुशखबरी मिल सकती है। किसी पुराने लेन-देन से आपको समस्या हो सकती है, इसलिए उसे समय रहते पूरा करें। आस पड़ोस में यदि कोई वाद-विवाद हो, तो आप उसमें ना पड़े, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। यदि आप कोई वाहन खरीदना चाहते हैं तो इसमें आपको सफलता मिलेगी। 


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आप के मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आपको किसी काम को लेकर अज्ञात भय सता सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और आपसे कुछ कामों को लेकर गलती भी हो सकती है। आपकी जिम्मेदारियां बढ़ने से आप थोड़ा व्याकुल रहेंगे। आप मित्रों के साथ मनोरंजन की यात्रा की योजना बना सकते हैं। आपको कुछ अपरिचित लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपको कोई गलत राह दिखा सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें आज उन्हें जीत मिल सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आपको अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा और यदि आप किसी मन की इच्छा को अपने पिताजी से साझा करेंगे, तो वह भी उसे पूरी अवश्य करेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में अत्याधिक काम मिलने से काम का बोझ बढ़ने से आप परेशान ना हो और उसे समय रहते पूरा करें। जीवनसाथी की सेहत में यदि कुछ गिरावट चल रही थी, तो उसमें आज काफी हद तक सुधार होगा। आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से आज आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन फिर भी आपको घमंड नहीं करना है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि दिलाने वाला रहेगा। यदि धन प्राप्ति के मार्ग में जो बाधाएं आ रही थी वह आज दूर होंगी और आपको धन प्राप्ति का सुगम मार्ग प्राप्त होंगे। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। परिवार के सदस्यों के सहयोग से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आप अपनी सुख-सुविधाओं की वस्तुओं की खरीददारी में काफी धन व्यय कर सकते हैं। संतान के व्यवहार को लेकर आपको थोड़ी चिंता हो सकती है, इसलिए आपको उन पर पूरी नजर बनाए रखनी होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको जल्दबाजी से कोई भी काम करने से बचना होगा, नहीं तो उसमें आपके साथी रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। अपने कामों को दूसरों पर न टालें अन्यथा नुकसान आपका ही होगा। माता जी की सेहत में आज गिरावट आने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आज एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्यग्रता बढ़ सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोग मन मुताबिक लाभ पाकर प्रसन्न रहेंगे। जल्दबाजी में किए गए कामों से आज आपको नुकसान हो सकता है। यदि आप बाहर जाने की योजना बना रहे हैं, तो वह आज सफल होगी। परिवार में आपको वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सहयोग व सानिध्य प्राप्त होगा। आपकी किसी पुराने गलती से कार्यक्षेत्र में आपको समस्या हो सकती है। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा, जो आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपके घर परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिलती दिख रही है। आपके किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। अपनी किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा। विद्यार्थियों को अपने मन में चल रही बातों को किसी के साथ साझा नहीं करें वरना कोई भी उसका लाभ उठा सकता है। आप किसी बड़े काम को करने की योजना बनाने में लगे रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। ये मुलाकात आपके लिए लाभदायक रहेगी। आप अपनी शानो शौकत की वस्तुओं की खरीददारी भी करेंगे। आप मित्रों के साथ आज किसी पार्टी करने की योजना बना सकते हैं। जल्दबाजी में कोई भी निवेश न करें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तनाव ग्रस्त रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में भी अपने कुछ कामों को लेकर चिंता बनी रहेगी। आपको किसी यात्रा पर जाते समय वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी कोई प्रिय वस्तु के खोने व चोरी हो सकती है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो आपको वह जल्द ही मिल जाएगा

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

मुजफ्फरनगर में नीरा ड्रिंक्स के खाद्य विभाग ने भरे सैंपल, वीडियो हुई थी वायरल

 


मुजफ्फरनगर । शिव चौक पर स्थित नीरा ड्रिंक के दुकान पर समोसे के आलू को चूहों द्वारा खाते हुए एक वीडियो वायरल होने का संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग की टीम ने नीरा ड्रिंक पर पहुंचकर सैंपल भरे। 

व्यापारियों ने दी प्रधानमंत्री की माता जी के निधन पर किया शोक व्यक्त


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की एक आकस्मिक बैठक कैंप कार्यालय कुंदनपुर पर आयोजित की गई,बैठक में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के माता जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई,प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी की माता जी के आकस्मिक निधन पर संगठन के समस्त पदाधिकारी शोक व्यक्त करते हैं एवं ईश्वर से उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं इस दौरान प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,शिव कुमार सिंघल,अनिल सिंघल,मुकेश गुप्ता, राहुल गोयल,प्रवीण जैन,सुनील वर्मा, हरिओम शर्मा,राजेंद्र अरोरा,भूरा कुरेशी,जनार्दन स्वरूप,इकरार फारुकी,सुशील सिंघल सहित अनेको पदाधिकारी उपस्थित रहे

मुजफ्फरनगर में ड्रग्स विभाग की एक दर्जन मेडीकल स्टोरों पर कार्यवाही से हड़कम्प

 


मुजफ्फरनगर। सहायक आयुक्त औषधि सहारनपुर मंडल सहारनपुर के निर्देशन में आज दिनांक 30 दिसंबर 2022 को जनपद मुजफ्फरनगर के जिला परिषद मार्केट में छापामार कार्रवाई की गई। छापामार कार्रवाई में टीम के सदस्य के रूप में औषधि निरीक्षक शामली निधि पांडे, औषधि निरीक्षक सहारनपुर लवकुश प्रसाद एवं औषधि निरीक्षक मुजफ्फरनगर पवन कुमार शाक्य शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान 12 प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया एवं पांच प्रकार की औषधियों के नमूने एकत्रित किए गए। क्रय अभिलेख न दिखाए जाने पर छापामार कार्रवाई के दौरान लगभग बारह लाख रुपए की औषधियों की बिक्री पर रोक लगाई गई।

प्रतिष्ठानों की सूची-

1. पूजा मेडिकोज

2. बसंत फार्मास्यूटिकल

3. जैन फार्मा

4. संदीप मेडिकल एजेंसी

5.यूनीक फार्मा

6. चोपड़ा मेडिकल एजेंसी 

7. मार्स मेडिकल एजेंसी 

8. माधव मेडिकल एजेंसी 

9. दीप मेडिकल एजेंसी 

10. लकी मेडिकल एजेंसी 

11. कौशिक मेडिकल एजेंसी 

12. ढाका मेडिकोज


पर की गई कार्यवाही

क्लर्स 2022 - गुड बॉय 2022 व वेलकम 2023’’ कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘क्लर्स-2022’’ (गुडबॉय 2022-वेलकम 2023) का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया तथा एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल एवं व्यवसायिक शिक्षा, उ0प्र0 सरकार तथा श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमेन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सचिव ई0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, ज्ञानी गुरवचन सिंह, अर्चना गोयल, चमनलाल, होतीलाल शर्मा, चौ0 राजबीर सिंह, अन्जू चौधरी आदि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में गत वर्षाे की भॉति बीते साल को अलविदा व नये साल के स्वागत में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के दुःखद निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रीराम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने पुराने जमाने के गीतो से होते हुये नये जमाने के गीतो पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वन्दना पर नृत्य प्रस्तुत कर की गई।


पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय के बीजेएमसी प्रथम वर्ष के छात्र मज़हर ने ’’तुम ही हो गीत गायन कर वंहा उपस्थित जन समूह का मनमोह लिया। इसके बाद श्री राम पॉलिटेक्निक के छात्रों ने ’’वीर शिवजी’’ को समर्पित एक नृत्यनाटिका प्रस्तुत कर लोगो को भाव-विभोर कर दिया। बीबीए के छात्र-छात्राओं ने        कृष्णलीला का जीवन्त मंचन कर लोगो का भरपूर मनोरंजन किया तथा ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। बीबीए विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा बिहार की   संस्कृति को दर्शाते हुये एक धमाकेदार प्रस्तुति दी गई। श्रीराम गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं द्वारा रक्तचरित्र की प्रस्तुति दी गयी जिसमे नारी पर हो रहे अत्यचार और उसकी लड़ाई को प्रस्तुत किया गया। इसके बाद श्रीराम कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्र-छात्राओं ने श्शिव तांडव की बहुत शानदार प्रस्तुति दी और साथ ही श्रीराम कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्र-छात्राओं ने महिलाओ, बच्चो पर होने वाले अत्याचारों को एक नृत्यनाटिका द्वारा प्रस्तुत किया। ललित कला विभाग की लुबना सैफी ने माधुरी दीक्षित की थीम पर धमाकेदार प्रस्तुति देते हुए दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के बीच आने से उनका उत्साहवर्द्धन होता है। उन्होने कहा कि यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि मैं श्रीराम कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रम क्लर्स 2022 में उपस्थित हुआ हॅू। मुझे विद्यार्थियों के बीच आकर अपार आनन्द की अनुभूति होती है। उन्होंने श्रीराम कॉलेज के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि जितनी प्रतिभा उन्होंने इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों में देखी है और कही नही देखी। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन की प्रशंसा करते हुये इसका श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकों को दिया। उन्होंने मुजफ्फरनगर के लिये आने वाले साल 2023 के लिये शुभकामनाऐं देते हुए कामना की कि आने वाला वर्ष मुजफ्फरनगर के लिए सुख और समृद्धि देने वाला हो।

इसके बाद श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

मंच का संचालन मौ0 शहजाद, सोनू कुमार, एकता पाण्डेय,सबनुर, दीपक, जिगर और मोनिश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा0 आलोक कुमार, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ0 विनीत कुमार शर्मा, डॉ0 मनोज धीमान, एचआर पंकज, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

कोरोना से चीन में हो सकती हैं 17 लाख मौतें


बीजिंग. कोरोना वायरस की चौथी लहर का सामना कर रहे चीन में आने वाले दिन और भी बुरे हो सकते हैं. आशंका जताई जा रही है कि जनवरी में वायरस से एक दिन में 25,000 से अधिक लोगों की मौत हो सकती है. लंदन स्थित रिसर्च फर्म  एयरफिनिटी ने एक बयान में कहा, ‘क्षेत्रीय आंकड़ों के रुझानों का इस्तेमाल करते हुए महामारी विज्ञानियों की हमारी टीम ने उन क्षेत्रों में कोरोना के चरम पर पहुंचने का अनुमान लगाया है जहां मामले वर्तमान में बढ़ रहे हैं और फिर बाद में अन्य चीनी प्रांतों में कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिलेगा.’ एयरफिनिटी ने कहा कि वर्तमान में चीन में प्रतिदिन 9,000 मौत और 18 लाख कोविड संक्रमण होने का अनुमान है, जबकि रिसर्च फर्म ने उम्मीद जताई है कि अप्रैल 2023 के अंत तक देश भर में 17 लाख लोगों की मौत हो सकती है.

इस महीने की शुरुआत में एयरफिनिटी ने प्रतिदिन 5,000 से अधिक कोरोना मौत का अनुमान लगाया था, जो कि वहां कोविड के आंकड़े इससे कहीं ज्यादा निकले हैं. चीन में संक्रमण के प्रत्येक मामले में वायरस के उत्परिवर्तन की आशंका होती है और यह चीन में तेजी से पैर पसार रहा है. वैज्ञानिक अभी यह नहीं बता पा रहे कि क्या इसका मतलब दुनिया में वायरस के नये स्वरूप का प्रकोप होना है, लेकिन उन्हें आशंका है कि ऐसा हो सकता है.

ओमिक्रॉन वेरिएंट से चीन में हालत खराब

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि मौजूदा प्रकोप ओमिक्रॉन वायरस के कारण है जिसे अन्य देशों में भी देखा गया है. उसने कहा कि वायरस के नये चिंताजनक स्वरूपों का पता लगाने के लिए एक निगरानी तंत्र स्थापित किया गया है. चीन के रोग नियंत्रण केंद्र के मुख्य महामारी विज्ञानी वू जून्यू ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन को वायरस के किसी भी स्वरूप का पता चला है तो उसने समय पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘हम कुछ भी छिपाकर नहीं रखते. सारी जानकारी दुनिया के साथ साझा की जाती है.’

जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सेबेस्टियन गुएल्दे ने कहा कि अधिकारियों को इस तरह का कोई संकेत नहीं है कि चीन में इस लहर में वायरस का कोई अधिक खतरनाक स्वरूप विकसित हुआ है, लेकिन वे हालात पर नजर रख रहे हैं. यूरोपीय संघ भी हालात का आकलन कर रहा है और उसने कहा है कि चीन में व्याप्त वायरस का स्वरूप यूरोप में पहले से सक्रिय है.

एसएसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस कर्मियों की सुनी समस्याएं किया निस्तारण


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस लाइन में 'सैनिक सम्मेलन' का आयोजन कर पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन स्थित मंदिर परिसर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओ को सुना गया  । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री आयुष विक्रम सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री मुहम्मद नदीम एवं जनपद की समस्त शाखाओं/थानों से आये अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विगत सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में प्रतिसार निरीक्षक से जानकारी ली गई । तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सैनिक सम्मेलन में मौजूद पुलिस कर्मियो से सीधा संवाद स्थापित कर एक-एक करके प्रत्येक पुलिसकर्मी की व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने हेतु प्रतिदिन योगा/मेडिटेशन करने हेतु बताया गया । महोदय द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को पुलिस की कार्य प्रणाली, रहन-सहन, जनता के प्रति पुलिस के व्यवहार, कानून एवं शान्ति बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानों पर आने वाले आगन्तुको की समस्याओ को संवेदनशीलता से सुनने के सम्बन्ध में पुलिसकर्मियो को निर्देशित करते हुए बताया गया कि सभी आगन्तुक से बहुत ही विनम्रता के साथ उनकी समस्याओ को सुना जाये एवं उनकी शिकायत का समयबद्ध निस्तारण कराया जाये तथा महिला सम्बन्धी अपराधो के प्रति बेहद संवेदनशील रहते हुये त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि किसी से भी दुर्व्यवहार ना करें, जो भी विधि सम्मत कार्यवाही है उसको करें । तत्पश्चात महोदय द्वारा सभी पुलिसकर्मियों से साइबर फ्रॉड से बचने के उपायों को साझा किया गया तथा सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने हेतु हिदायत दी तथा बताया कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है अतः कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो तथा सभी पुलिसकर्मियों को पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया ।

भारत विकास परिषद मेन ने मनाया नववर्ष धमाका


मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन शाखा द्वारा *दिसंबर माह* की पारिवारिक सभा का आयोजन *नववर्ष धमाका* के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ हर्षवर्धन जैन प्रांतीय सचिव सेवा व शाखा संरक्षक, संजय मिश्रा व्यापारी नेता,अशोक कुमार सिंघल प्रांतीय चेयरमैन सर्व शिक्षा अभियान, शाखा अध्यक्ष मनीष गर्ग,शाखा सचिव विनीत गुप्ता,शाखा कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता, महिला संयोजिका डॉ रश्मि विनायक द्वारा भारत माता, श्री विवेकानंद व डॉ० सूरज प्रकाश जी की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने वंदे मातरम का सामूहिक गान किया। कार्यक्रम में श्री मनोज शर्मा जी के बहनोई जी तथा भारत शर्मा जी का माल्यार्पण व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ नव्या सिंघल के भजन से हुआ कैसियो पर शौर्य अग्रवाल ने एक मधुर गीत की धुन सुनाई ,कार्यक्रम में डॉ अंजलि गर्ग,डॉ रश्मि विनायक, अनिल कुमार शर्मा जी ने कविता पाठ किया कार्यक्रम में नवनीत गुप्ता जी ने चुटकुले सुनाए, डॉ बृजेश अत्रेय जी ने पैरोडी व भजन सुनाएं ,सुनीता शर्मा जी ने सुंदर भजन और नव वर्ष पर कविता पाठ किया तथा मोहनलाल जी ने सदाबहार चुटकुले सुनाकर सभी का मनोरंजन किया ।कार्यक्रम  में गायक कुशल ने पुराने सुंदर गीत सुनाए। प्रांत से प्राप्त छात्र प्रतिभा सम्मान के पुरस्कार शिवम गर्ग, शुभंकर गर्ग, शौर्य अग्रवाल, तनुश्री मिश्रा को प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में  शशिकांत कौशिक, बृजमोहन शर्मा, डॉक्टर बृजेश आत्रेय, मोहनलाल, डॉक्टर दीपक गर्ग,नीरज सिंघल, पुरुषोत्तम दास सिंघल, राजकुमार गुप्ता, डॉ० राहुल कुशवाहा, राजकुमार गर्ग, ओ डी शर्मा, अनिल शर्मा, उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सुन्दर संचालन भारत भूषण ने किया। शाखा संरक्षक हर्षवर्धन जैन जी ने कहा हिंदुओं का नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है परंतु विश्व में 1 जनवरी को मनाया जाता है इस वजह से हम इसे रहे हैं। अध्यक्ष मनीष गर्ग ने  सभी का आभार प्रकट किया। स्वादिष्ट भोजन के लिए सभी को आमंत्रित किया। सभा का समापन सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ।

जिला परिषद मार्केट में औषधि विभाग के छापे से हड़कंप मचा


मुज़फ्फरनगर। जिला परिषद मार्केट में औषधि विभाग की बड़ी टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया। 

 विभाग की मंडल स्तरीय टीम ने छापेमारी की तो वहां दुकानदारों में खौफ देखा गया। ड्रग्स इंस्पेक्टर सहित ड्रग्स कंट्रोलर मौके पर मौजूद हैं। जांच के चलते दवा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी कर रहे अधिकारियों के मुताबिक काफी समय से बिना बिल के दवाइयां बेचने की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद आज बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि छापेमारी में यदि किसी दुकानदार के पास बिलिंग आदि ना मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी, यहां तक की दुकानें भी सीज की जा सकती है।

दंगाइयों से निपटने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस तैयार



मुजफ्फरनगर । जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु तथा किसी भी अकस्मात स्थिति से निपटने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में पुलिस लाइन में फोर्स को एन्टी रायट इक्विपमैन्ट्स के सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए दंगा नियंत्रण अभ्यास (एंटी रायट ड्रिल) किया गया। 

आज दिनाक 30.12.2022 को जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर  विनीत जायसवाल महोदय के नेतृत्व में पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में पुलिस फोर्स को दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात  कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन  मुहम्मद नदीम एवं जनपद की समस्त थाना/शाखा प्रभारी, अग्निशमन विभाग  सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मुहम्मद नदीम द्वारा मौजूद फोर्स को एन्टी रायट ड्रिल के सम्बन्ध में बताया एवं इस दौरान प्रयोग किये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी गयी । 

अभ्यास से पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है, जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। त्यौहारों के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है जहां छोटी सी भी घटना बड़ा रूप ले सकती है, जिसके लिए तैयारियां बहुत अधिक महत्वपूर्ण है । सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ऐसी स्थिति के दौरान ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेगें ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारियों के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो और स्थिति सामान्य रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा सभी को विभिन्न एन्टी रायट इक्विपमैन्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा ड्रिल का अभ्यास किये जाने से पूर्व स्वयं के द्वारा उपकरणों का डैमो दिया गया तथा ड्रोन कैमरे का उपयोग कर ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी रखने का अभ्यास कराया गया । साथ ही अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा ड्रिल में मौजूद पुलिस बल को आपात स्थिति में आग पर काबू पाने और खुद का बचाव करने के तरीके बताए गये। 

मूलचंद रिजॉर्ट में रोटरी विशाल ने मनाया नववर्ष धमाल


मुजफ्फरनगर। आज रोटरी व इनरव्हील क्लब विशाल ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर धमाल कार्यक्रम का आयोजन मूलचंद रिजॉर्ट में किया।

कार्यकर्म का शुभारंभ  श्रीमती शिखा कांबोज ने गणपति वंदना सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया । इसके उपरांत क्लब अध्यक्ष पवन कुमार गोयल ने नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं सभी मेंबर्स को दी।  इनरव्हील की दस सदस्यओ नीना गोयल, अनुपमा सिंघल, रीनू गर्ग, परिणा गर्ग, आशा जैन,  पूर्णिमा कांबोज, रेखा गोयल, पारुल सिंघल, मुक्ता वर्मा और प्रियंका संगल ने अंताक्षरी सॉन्ग पर नृत्य करके सदन की वाह वाही लूटी । कार्यकर्म के चेयरमैन अनुराग बंसल और आनंद बंसल रहे। रजनीकांत गौतम की पौत्री ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। 

शशि रजनीश गुप्ता, निधि मनोज जैन, मुक्ता अवधेश वर्मा, प्रीति योगेंद्र नारंग ने मिशप युगल डांस से सदन को डांस करने पर मजबूर कर दिया। इसी के साथ साथ नीतू राकेश जैन, रश्मि पुष्पमोहण खंडेलवाल, शिखा डा पी के कांबोज, निधि रविंद्र गर्ग और रानी पवन कुमार गोयल ने "उड़े उड़े जब जुल्फे तेरी, कवांरियों का दिल मचले"  ओल्ड सॉन्ग पर अनोखे अंदाज में युगल नृत्य करके सबका दिल जीत लिया । क्लब सचिव मनोज गर्ग ने सबका आभार जताया।


कार्यकर्म को सफल बनाने में शरद जैन, संजय कर्णवाल, नवीन सिंघल, महेंद्र कांबोज का सहयोग रहा। अजय गुप्ता, देवेंद्र सिंघल, सीए पवन कुमार गोयल, संजय तायल,राधेश्याम गर्ग, संजय संगल, राजेश जैन, विपिन कुछल, प्रदीप गोयल, अचिन सिंघल, आलोक कुमार, दिनेश गर्ग, सुरेश चंद, बिजेंद्र अग्रवाल, राजेश शरण, अजय गुप्ता नोकिया, नीरज गर्ग, सुगंध जैन, राकेश गोयल, सुशील कुमार शर्मा, योगेंद्र मित्तल, अमरीश सिंघल, आलोक जैन प्रवीण जैन, कमल गोयल आदि सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।

फुटबॉल किंग पेले का निधन


साओ पाउलो। ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का गुरुवार देर 82 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी बेटी कैली नैसिमेंटो ​​​​​ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी। पेले पेट के कैंसर से जूझ रहे थे। उन्हें 29 नवंबर को साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कीमोथेरेपी के जरिए उनका ट्रीटमेंट किया गया, लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हो रहा था। इसके बाद कीमोथेरेपी बंद कर उन्हें दर्द कम करने की दवाइयां दी जाने लगीं। उन्हें किडनी और कार्डियक डिसफंक्शन भी था। पेले की बेटी कैली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हम जो कुछ भी हैं, आपकी बदौलत हैं। हम आपको बहुत प्यार करते हैं। रेस्ट इन पीस।' 25 दिसंबर को परिवार ने क्रिसमस का त्योहार पेले के साथ अस्पताल में ही मनाया था।

पेले रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी हालत काफी बिगड़ गई और फिर अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पेले को कैंसर था और दिल से जुड़ी समस्याएं भी थीं। कैंसर के इलाज में उन पर कीमोथेरेपी का असर भी नहीं हो रहा था। जिस कारण डॉक्टर ने भी चिंता जाहिर की थी। सितंबर 2021 में उनका कोलोन ट्यूमर हटाया गया। जिसके बाद उनकी कीमोथेरेपी की गई।

पेले इससे पहले भी कई बार चेकअप कराने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। पिछले दिनों कतर में फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही पेले ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की थी। उन्होंने फैंस को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया था।

*एडसन एरेंटस डो नेसिमेंटो असली नाम*

पेले का असली नाम एडसन एरेंटस डो नेसिमेंटो था। निक नेम डिको, पेले और द ब्लैक पर्ल भी हैं। पेले का जन्म 23 अक्टूबर 1940 को ब्राजील में हुआ था। इनकी तीन पत्नियां हैं, लेकिन कितने बच्चे हैं, इसको लेकर विवाद होते रहे हैं। पेले खुद एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उन्हें याद तक नहीं कि उनके कितने बच्चे हैं। हालांकि ऑफिशियल रिकॉर्ड में पेले के 7 बच्चों के नाम सामने आते हैं।

उनकी पहली शादी 1966 में हुई और 1982 में तलाक हो गया। पहली पत्नी का नाम रोज मैरी डोस रीस था। उनसे तीन बच्चे हुए। पेले ने दूसरी शादी 1994 में की और 2008 में तलाक हो गया। दूसरी पत्नी का नाम एसीरिया लेमोस सिक्सैक्स था। तीसरी शादी उन्होंने 2016 में की थी। पत्नी का नाम मार्सिया ऑकी है। वह पेले के साथ ही रहती थीं।

*ब्राजील को 3 वर्ल्ड कप दिलाए*

पेले फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक रहे। उन्होंने 1958, 1962 और 1970 में ब्राजील को 3 वर्ल्ड कप दिलाए। उन्होंने 4 वर्ल्ड कप खेले। इनमें से टीम ने तीन बार खिताब जीते। उन्होंने 1971 में ब्राजील नेशनल टीम से संन्यास ले लिया था।पेले ने तीन बार फीफा वर्ल्ड कप खिताब जीता है। ऐसा करने वाले वे दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुल 4 वर्ल्ड कप खेले। इसमें से तीन जीते। वे तीन वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1971 में ब्राजील नेशनल टीम से संन्यास ले लिया था।पेले ने अपने करिअर में 92 मैच खेले और 78 गोल दागे। ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर्स में उनके बाद नेमार का नाम हैं। नेमार ने 77 गोल किए। 

1958 में पेले ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था। पेले केवल 17 वर्ष और 239 दिन के थे जब उन्होंने 1958 वर्ल्ड कप में वेल्स के खिलाफ ब्राजील के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान फीफा विश्व कप में अपना पहला गोल किया था। इसके बाद वह फीफा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में स्कोर करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे। उन्होंने 17 साल और 244 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में फ्रांस के खिलाफ हैट्रिक भी लगाई थी। इसके साथ ही वे हैट्रिक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। उन्होंने फाइनल में भी गोल स्कोर किया और ब्राजील को वर्ल्ड कप जिताया। दिलचस्प बात यह है कि पेले 18 साल की उम्र से पहले विश्व कप में स्कोर करने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने किए ताबड़तोड़ तबादले

मुजफ्फरनगर। एसएसपी ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। गुरुवार रात एसएसपी विनीत जायसवाल ने एक इंस्पेक्टर और 30 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। इनमें कई पुलिस चौकी प्रभारी भी शामिल है। एसएसपी विनीत जायसवाल ने गुरुवार को आदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने इंस्पेक्टर अनुराग गौतम को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच भेज दिया।

एसएसपी ने जेल चौकी प्रभारी अनिल कुमार को गांधी कॉलोनी और गांधी कॉलोनी चौकी प्रभारी तपन जयंत को जेल चौकी का प्रभार सौंपा है। कस्बा चरथावल चौकी प्रभारी आशुतोष सिंह को चौकी भंडूर प्रभारी बनाया है। जबकि थाना खतौली में तैनात सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर शर्मा को प्रभारी चौकी दधेडू बनाया गया है। वही एसएसआई थाना चरथावल संजय आर्य को प्रभारी चौकी कस्बा चरथावल और बसेडा चौकी प्रभारी संजय राजपूत को कस्बा मीरापुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी ने कस्बा खतौली चौकी प्रभारी सुनील कसाना को प्रभारी चौकी गढ़ी सखावत थाना बुढ़ाना और सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार को चौकी कुटबा थाना शाहपुर का चार्ज सौंपा है।

थाना मंसूरपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सोलंकी को प्रभारी चौकी पमनावली बनाया गया है। थाना तिताबी से मोहित चौधरी को कस्बा खतौली चौकी प्रभारी बनाया गया है। शहर कोतवाली में तैनात हरीश राघव को भूड़ चौकी प्रभारी बनाया गया है। जबकि थाना ककरौली में तैनात हरीश कुमार को थाना रामराज भेजा गया है। गढ़ी सखावत चौकी प्रभारी संजय सिंह को एसएसआई थाना सिखेड़ा बनाया गया है। जबकि पुलिस लाइन में तैनात महेंद्र सिंह को थाना ककरौली भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी सराय थाना मंसूरपुर बनाया गया है। जबकि मीरापुर कस्बा चौकी प्रभारी विजय शर्मा को थाना मंसूरपुर भेजा गया है। सीकरी चौकी प्रभारी रेशम पाल सिंह को एसएसआई थाना चरथावल बनाया गया है।

रूड़की में सड़क हादसे में क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत घायल

 



रूड़की । भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्‍ली से रुड़की आते समय बड़ा हादसा हो गया। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार हादसे का शिकार हुई और उसमें आग लग गई।

ऋषभ पंत के माथे और पैर पर चोट आई है और उन्‍हें देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल लाया गया है। लेकिन हादसे के दौरान पहुंचे कुछ युवक ने ऋषभ की मदद न कर उनके बैग से रुपए लेकर भाग गए।

नारसन बॉर्डर पर जिस जगह यह हादसा हुआ। वहां पर मिट्टी का ढेर लगा हुआ था। ऋषभ की कार इस ढेर की चपेट में आ गई और अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुई। प्रत्‍यक्षदर्शी कुशल वीर ने बताया कि ऋषभ पंत जब दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे था तो अचानक उनकी कार मिट्टी के बड़े ढेर से टकरा गई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर एयर एंबुलेंस की आवश्यकता होती है, तो उसकी भी व्यवस्था की जाए।इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और कार रेलिंग के खंभों को तोड़ते हुए करीब 200 मीटर रगड़ते हुए आगे तक चली गई। इस दौरान कार कई बार पलटी और कार में आग लग गई।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 30 दिसम्बर 2022*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष मास*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी शाम 06:33 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद सुबह 11:24 तक तत्पश्चात रेवती*

🌤️ *योग - वरीयान सुबह 09:46 तक तत्पश्चात परिघ*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:20 से दोपहर 12:41 तक*

*🌞 सूर्योदय- 07:16*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:05*

👉 *दिशाशूल -पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

🔥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

                   🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *काले तिल* 🌷

🙏🏻 *अष्टांग संग्रहकर श्री वाग्भट्टाचार्यजी के अनुसार १५ से २५ ग्राम काले तिल सुबह चबा-चबाकर खाने व ऊपर से शीतल जलपीने से सम्पूर्ण शरीर–विशेषत: हड्डियाँ, दांत, संधियाँ व बाल मजबूत बनते हैं |* 

🙏🏻 - 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌷 *चार बातों को याद रखो* 🌷

➡ *१] ब्रह्मनिष्ठ महापुरुषों व ज्ञानवृद्ध बड़े-बुजुर्गों का आदर करना ।*

➡ *२] छोटों की रक्षा करना और उन पर स्नेह करना ।*

➡ *३] सत्संगी बुद्धिमानों से सलाह लेना और*

➡ *४] मूर्खों के साथ नहीं उलझना ।*

🌷 *नम्रता के तीन लक्षण*

👉🏻 *१] कडवी बात का मीठा जवाब देना ।*

👉🏻 *२] क्रोध के अवसर पर भी चुप्पी साधना और*

👉🏻 *३] किसीको दंड देना ही पड़े तो उस समय चित्त को कोमल रखना ।*

🙏🏻 *

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *छोटे-बड़े नुकसान से बचने के लिए* 🌷

🙏🏻 *धर्म-ग्रंथों में ऐसी कई बातें बताई गई हैं,जिनका ध्यान हर किसी को रखना बहुत ही जरुरी होता है। ग्रंथों में तीन ऐसी परिस्थितियां बताई गई हैं,जिनमें मनुष्य को बहुत ही सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए। इन परिस्थितियों में बिना सोचे-समझे लिए गए फैसले आपके लिए कई तरह के नुकसानों का कारण बन सकते हैं।*

🌷 *श्लोक-*

 *अनालोक्य व्ययं कर्ता ह्मनर्थः कलहप्रियः।*

*आतुरः सर्वक्षेत्रेषु नरः शीघ्रं विनश्यति।।*

👉🏻 *बचे रहना चाहते हैं हर छोटे-बड़े नुकसान से तो ध्यान रखें ग्रंथों में बताई ये 3 बातें*

1⃣ *बिना सोचे-समझे खर्च करना*

*कई लोगों को पैसों का मूल्य नहीं पता होता। वे मुनाफा या सैलेरी आते ही उसे खर्च करने के बारे में सोचने लगते हैं । पैसा खर्च करने से पहले अपने वर्तमान के साथ-साथ भविष्य के बारे में भी सोचना बहुत ही जरुरी होता है। जो मनुष्य बिना आगे-पीछे की सोचे पैसों को हर जगह खर्च करता रहता है, उसे आगे चलकर कई परेशानियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता ही है।*

2⃣ *हर काम में जल्दी दिखाना*

*ग्रंथों में धैर्य रखने की बात कही जाती है। जिस मनुष्य के अंदर धैर्य और शांति की कमी रहती है, वे हर काम में जल्दबाजी करते हैं । ऐसे में कई बार काम बिगड़ जाते हैं। किसी भी काम को करने के पहले उसके बारे में अच्छी तरह से विचार करना बहुत ही जरुरी होता है। जो मनुष्य बिना विचार किए हर काम में जल्दी दिखाता है, उसे कई तरह के नुकसानों का सामना करना पड़ता है।*

3⃣ *हर बात पर झगड़ा करना*

 *कई लोग गर्म मिजाज के होते हैं। छोटी-छोटी सी बातों पर भड़क जाते हैं और लड़ने-झगड़ने लगते हैं । छोटी-छोटी सी बातों पर गुस्सा होना या दूसरों से लड़ने लगना मनुष्य की सबसे बुरी आदतों में से एक मानी जाती है। जो मनुष्य इस तरह के स्वभाव का होता है, उसे अपनी आदत की वजह से कई बार सभी के सामने शर्मिदा होना पड़ता है। ऐसे स्वभाव की वजह से वे भविष्य में मिलने वाले कई अवसरों को भी खो देते हैं।*


          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई और शुभ आशीष

💥 *अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आप अपने कुछ रुके हुए कामों को पूरा करने की भी पूरी कोशिश करेंगे और बिखरे व्यापार को संभालने में काफी समय लग जाएगा, जिसके कारण आप परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे, लेकिन इसके साथ-साथ आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा, क्योंकि आपको अत्यधिक थकान के कारण सिरदर्द, बदनदर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है। आपको किसी बेवजह के तनाव को लेने से बचना होगा। आपकी कोई पिछली गलती आज लोगों के सामने आ सकती है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी आवश्यक कार्य को करने के लिए रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में अपने जूनियर से काम निकालने के लिए वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपने यदि पहले अपने कामों को पूरा करने के लिए कुछ प्रयास किया था, तो वह आज पूरे हो सकते हैं। आप अपने मित्रों के सहयोग से घर परिवार में चल रही किसी समस्या को समाप्त करने में कामयाब रहेंगे, जो लोग रोजगार को लेकर परेशान हैं, तो उन्हें कोई अच्छा काम मिल सकता है, लेकिन आप अपने किसी काम के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठोर मेहनत करनी होगी और विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। आपके किसी संपत्ति संबंधित विवाद में आज आपको चुप रहना होगा, क्योंकि वह वरिष्ठ सदस्यों की मदद से सुलझता दिख रहा है। आपको किसी आस-पड़ोस में होने वाले वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आप अपने आत्म विश्वास से आगे बढ़ेंगे और कार्यक्षेत्र में आपको यदि कोई सुझाव देगा, तो आप उसकी बात का पूरा मान रखेंगे। आपको किसी संपत्ति संबंधित विवाद में जीत मिल सकती है, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आप रुपए पैसे का लेनदेन बहुत ही सावधानी से करें, नहीं तो आपको गलत राह दिखा सकता है। आपके घर किसी परिजन के आने से माहौल खुशनुमा रहेगा और परिवार के सदस्य उनकी आवभगत करते नजर आएंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आपको आर्थिक मामलों में बहुत ही सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है और कोई आपके धन को किसी गलत योजना में भी निवेश करा सकता है, इसलिए आपको उनसे बचना होगा। आपको स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है, नहीं तो भविष्य में कोई बड़ी बीमारी लेकर आ सकती है। भाई बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा और ननिहाल पक्ष के लोगों से आप मेल मिलाप करने जा सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज किसी से बिना मांगे सलाह लेने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप नौकरी में प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने बिजनेस में कुछ नये उपकरणों को अपनाना होगा, तभी वह अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है, जिससे माहौल भी खुशनुमा रहेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

 आज आप अत्यधिक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, लेकिन आपको अपनी उस ऊर्जा को इधर उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि अपने काम में लगाएं और आप कार्यक्षेत्र में खुद को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको कुछ अप्रिय लोगों से दूरी बनाए रखनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके किसी मित्र के अचानक आने से आपको हैरानी होगी, लेकिन माहौल खुशनुमा रहेगा। यदि किसी संपत्ति का सौदा लंबे समय से चल रहा था, तो आज वह फाइनल हो सकता है और परिवार में किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है, लेकिन आपको माता-पिता के सौपे गए कामों को नजरअंदाज करने से बचना होगा और आपको किसी बड़े लाभ के चक्कर में छोटे लाभ के अवसरों को हाथ से जाने नहीं देना है, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपनी भविष्य की कुछ योजनाओं पर बहुत ही सोच विचारकर धन लगाएंगे, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। आपको अपने किसी पुराने लेन-देन को समय रहते निपटाना होगा। आपकी आज अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप सेहत से जुड़ी समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, जिनके लिए आप किसी से डॉक्टरी परामर्श भी ले सकते हैं। आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आपके घर किसी अतिथि के आगमन से आपका धन खर्च बढ़ सकता है। छोटे बच्चे आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकते हैं। आपको आज माता पिता के आशीर्वाद से किसी नए काम में हाथ आजमाने का मौका मिलेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो खर्चे आपकी समस्या का कारण बन सकते हैं और प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। आपको आज परिवार में लोगों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखना होगा और उन्हे समय रहते पूरा करना होगा, नहीं तो माता जी आपसे नाराज हो सकती हैं, जो लोग कुछ आवश्यक वस्तु की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो उसमें खर्चा देख ना करें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। आपको संतान से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को नहीं रखना है, नहीं तो आप किसी गलत काम को कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको आर्थिक लाभ मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप परिवार में किसी सदस्य के व्यवहार को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, क्योंकि उनका चिड़चिड़ा स्वभाव परिवार के सदस्यों में कोई लड़ाई झगड़ा करवा सकता है। आज आपको जीवनसाथी से के साथ घूमने फिरने का मौका मिलेगा और आप किसी बात को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रही है, तो आज उसका समाधान भी हो जाएगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन अपने धन का निवेश करने वाले लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। कुछ योजनाओं को यदि वह गुप्त रखेंगे, तो वह भविष्य में अच्छा लाभ कमा सकते हैं। यदि परिवार में किसी सदस्य को मांस मदिरा आदि की आदत लगी हुई है, तो उसे छुड़ाने की पूरे कोशिश करे, नहीं तो भविष्य में उन्हे कोई बीमारी हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी से अपने मन में चल रही बातों को शेयर नहीं करना है, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए दिन उत्तम देने वाला है यदि वह किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमे जीत अवश्य मिलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबा का निधन , देश सहित राजनीतिक गलियारे में शोक


https://youtu.be/_904vNRCDuY

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा (हीराबेन मोदी) नहीं रही। शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी गई। पोस्ट में लिखा गया, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।'

जानकारी के अनुसार, 99 वर्षीय हीराबा का आज सुबह निधन हो गया। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, 'हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ।पीएम मोदी अहदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। गौरतलब है कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम को रद नहीं किया गया है। 

कवियत्री के साथ दरोगा ने किया दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो


गाजियाबाद। डीसीपी ग्रामीण के पीआरओ रहे दरोगा अक्षय मिश्रा पर एक कवियत्री ने दुष्कर्म, गर्भपात, धमकी देने समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है। पुलिस आयुक्त के आदेश पर मामला दर्ज होते ही डीसीपी ग्रामीण ने पीआरओ को हटा दिया है।

पीआरओ अक्षय मिश्रा पर आरोप है कि उसने चाय में नशीला पदार्थ देकर बेहोशी की हालत में कवियत्री के साथ दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो बनाकर किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सात महीने तक संबंध बनाए। इसी बीच कवियत्री गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात भी करा दिया। आरोप है कि दरोगा ने शादी करने का भी झांसा दिया लेकिन अब उसने उनका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। मामले में कवियत्री ने दरोगा अक्षय मिश्रा के खिलाफ कविनगर थाने में दुष्कर्म, गर्भपात, धमकी देने समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कवियत्री का कहना है कि अप्रैल माह में घर जाने के लिए डासना बैरियर के पास खड़ी थीं। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी आया जिसने उनसे खड़ा होने का कारण पूछा। इसी बीच उसने उनसे उनका नाम पता पूछा, पुलिस की वर्दी में देख उन्होंने उसे नाम पता और मोबाइल नंबर दे दिया। दरोगा अक्षय मिश्रा ने कवियत्री से नंबर लेने के बाद फोन पर बातचीत करना शुरू कर दिया और कवियत्री से करीबी बढ़ाकर चाय पीने के बहाने फ्लैट पर जाने लगा। चार मई 2022 को भी दरोगा उनके फ्लैट पर गया। उस दिन जब कवियत्री चाय लेकर आई और नास्ता लेने के लिए रसोई में गई तो दरोगा ने उनकी चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। चाय पीने के बाद वह बेहोश हो गईं। उनका आरोप है कि जब उन्हें होश आया तो वह निर्वस्त्र बिस्तर पर थी और दरोगा भी वहीं मौजूद था।

विरोध किया तो दरोगा ने वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी कवियत्री ने खुद को निर्वस्त्र अवस्था में विरोध किया तो दरोगा ने उनकी फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी। ऐसा करके दरोगा ने नवंबर तक लगातार उनके फ्लैट पर आता रहा और दुष्कर्म करता रहा। इसी बीच वह गर्भवती हो गई तो उसने जबरन दवाएं देकर गर्भपात करा दिया।

किसानों को राजनीति की मुख्य धारा में लाए चौ चरण सिंह


मुजफ्फरनगर । पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 120 वी जयंती पर राष्ट्रीय लोक दल द्वारा मनाए जा रहे किसान मजदूर जागरूक सप्ताह के अंतर्गत आज गांव कूकड़ा में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिस के मुख्य अतिथि विधायक श्री अशरफ अली ने कहा चौधरी चरण सिंह सर्व समाज के नेता थे उन्होंने गांव किसानी करने वालों को मुख्य राजनीतिक धारा में लाने का काम किया, चौधरी साहब अपने कड़े फैसले के बारे में जाने जाते थे, चौधरी साहब ने ही पटवारियों द्वारा हो रहे किसानों के उत्पीड़न को समाप्त किया, उन्होंने आंदोलनरत्त पटवारियों की सेवाएं समाप्त कर लेखपालों की भर्ती की और उसमें पहली बार 18 परसेंट आरक्षण दलित वर्ग देने का काम किया, बैठक की अध्यक्षता हाजी शमीम जी और संचालन कृष्णपाल राठी चेयरमैन ने किया! सभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, वरिष्ट नेता कृष्णपाल राठी चेयरमैन, राष्ट्रीय सह संयोजक सुधीर भारतीय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय राठी,धर्मवीर बालियान चेयरमैन,ब्रह्म सिंह बालियान,सतीश बालियान प्रधान आदि ने संबोधित किया!कृष्णपाल राठी चेयरमैन और अरुण राठी "नीनू" ने सभी  उपस्तिथ्त लोगो का आभार व्यक्त किया! मौके पर युवा नेता विदित मलिक, विकास कादियान,विकास बालियान,मोनू कुटबी,प्रधान कल्लू  आदि मौजूद रहे।

सीबीएसई बोर्ड की डेटशीट, इस बार ऐसे होंगी परक्षाएं


नई दिल्ली। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी हैं। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। दसवीं की परीक्षाएं 21 मार्च को और 12वीं कक्षा की परीक्षा पांच अप्रैल को समाप्त होंगी। परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी। कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होने के कारण इस बार एक साथ ही परीक्षाएं ली जा रही हैं। इस साल दोनों परीक्षाओं में करीब 36 लाख छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए हैं। बीते साल बोर्ड ने परीक्षा की तिथियों को माइनर विषयों व मुख्य विषयों की श्रेणी में बांटा था।

सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षाओं की शुरुआत पेंटिंंग के साथ अन्य चार क्षेत्रीय भाषाओं के पेपर से होगी। दसवीं की मुख्य परीक्षाओं की शुरुआत 27 फरवरी से अंग्रेजी के पेपर से होगी। दसवीं कक्षा का अंंतिम पेपर 21 मार्च को बेसिक गणित व स्टैंडर्ड गणित से होगा, जबकि बारहवीं की परीक्षा की शुरुआत आंत्रप्रेन्योरशिप के पेपर से होगी। बारहवीं कक्षा की मुख्य परीक्षा के तहत 20 फरवरी को हिंदी कोर व हिंदी इलेक्टिव का पेपर होगा,जबकि अंतिम पेपर पांच अप्रैल को साइकोलॉजी विषय का होगा।

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज के अनुसार परीक्षा तिथि तय करते समय दो विषयों के बीच छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। वहीं, जेईई मेन व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है। इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि कोई दो विषयों की परीक्षा एक दिन ना पड़े। परीक्षा तिथियां पहले इसलिए जारी की गई हैं ताकि विद्यार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। परीक्षा के दौरान छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

2023 के लिए नास्त्रेमस की खौफनाक भविष्यवाणियां


नई दिल्ली। आने वाले साल 2023 के लिए फ्रांस के मशहूर भविष्यवक्ता 'माइकल दि नास्त्रेदमस' ने कई डरावनी भविष्यवाणियां की थीं जो इन दिनों चर्चा में हैं। नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों पर दुनिया यकीन करती है। नास्त्रेदमस की साल 1566 में मौत हुई थी जिससे पहले उन्होंने 6,338 भविष्यवाणियां की थीं। इसमें उन्होंने बताया है कि दुनिया का अंत कब और कैसे होगा। आइए जानते हैं नास्त्रेदमस की साल 2023 के लिए की गईं भविष्यवाणियां... 

नास्त्रेदमस ने मंगल ग्रह को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थीं। उन्होंने दावा किया था कि मंगल ग्रह पर प्रकाश पड़ रहा है। इसको लेकर कई लोगों का मानना है कि नास्त्रेदमस ने मंगल ग्रह पर इंसान के पहुंचने की भविष्यवाणी की है, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि मंगल पर पहुंचाने से संबंधित मिशन को बड़ी सफलता मिल सकती है।  

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2023 में भी यूक्रेन और रूस के बीच टकराव जारी रहेगा। उन्होंने आशंका जताई है कि यह युद्ध तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकता है। उनका दावा है कि 2023 में भी यह युद्ध 7 महीने तक चलेगा। कई लोगों का मानना है कि चीन और ताइवान के बीच संघर्ष शुरू हो सकता है। इसके साथ ही मानते हैं कि ताइवान की रक्षा के लिए अमेरिका आएगा और यह एक बड़े युद्ध का रूप लेगा।  

नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी कि पोप बदल जाएंगे। अगर यह होता है कि पोप फ्रांसिस के स्थान पर कोई और नया आएगा। नास्त्रेदमस ने कहा है कि पोप फ्रांसिस आखिरी सच्चे पोप होंगे। अगला पोप भ्रष्टाचार करेगा।  

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक, शाही भवन पर आकाशीय आग गिरेगी। उनका दावा था कि सभ्यता की राख से नई सभ्यता का उदय होगा। कई लोग दुनिया खत्म होने से इसे जोड़ रहे हैं, जबकि कुछ दुनिया के नए कानून से इसी व्याख्या कर रहे हैं।  

नास्त्रेदमस ने दो महान शक्तियों के नए गठबंधन बनाने की भविष्यवाणी की है। नास्त्रेदमस के मुताबिक, एक मजबूत आदमी और एक कमजोर पुरुष या महिला नेता के बीच यह गठबंधन होगा। उन्होंने कहा था कि इसके प्रभाव अच्छे होंगे, लेकिन लंबे समय तक नहीं रहेंगे। 

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक, दुनियाभर के कई देश आर्थिक संकट से परेशान दिखाई देंगे। कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन की जंग के बाद कुछ देशों में लोगों को ठीक से खाना तक नहीं मिलेगा। बेरोजगारी चरम पहुंच जाएगी। लाखों लोग अपनी नौकरियां खो देंगे। इंसान ही इंसान को खाने के लिए दौड़ेगा।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...