गुरुवार, 17 नवंबर 2022

समाजसेवी टीम व कश्यप समाज ने दी श्रद्धा वाकर को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि

 


मुजफ्फरनगर। दिल्ली के महरौली में श्रद्धा वाकर की निर्मम हत्या करने वाले आफताब को कडी सजा की मांग करते हुए श्रद्धा को समाजसेवी टीम व कश्यप समाज ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। काली नदी के पास महर्षि कश्यप चौक पर श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि मुंबई के पालघर की रहने वाली श्रद्धा वाकर की हत्या विधर्मी आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र में की। इंसान के रूप में शैतान बना दरिंदा आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए, जिसे कडी सजा मिलनी चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश कश्यप ने कहा कि श्रद्धा वाकर की हत्या हिंदू समाज पर सीधा आघात है, हिंदू समाज की बहू बेटियों को साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है, ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए। इसके लिए जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा। 

इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, केपी चौधरी, नरेश कश्यप एडवोकेट, हरगोपाल कश्यप एडवोकेट, भरतवीर प्रधान, नवीन कश्यप, जल सिंह फौजी, सुरेंद्र कश्यप, योगेंद्र कुमार मुन्ना, हंसराज कश्यप, मुन्नू कश्यप, राजेंद्र कश्यप, पुलकित कश्यप आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...