बुधवार, 9 नवंबर 2022

मतदान के लिए जागरूक श्री राम कॉलेज ने लगाया मतदाता जागरूक मंच



मुजफ्फरनगर। आज श्रीराम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में जिला परिषद और श्रीराम कॉलेज द्वारा सयुंक्त रूप से महाविद्यालय के प्रांगण में मतदाता जागरूकता मंच का आयोजन किया जिसमे विशेष रूप से छात्रों को मतदान को लेकर जागरूक कराया गया और साथ ही मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सदर परमानंद झा, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शर्मा और श्री राम कॉलेज कि प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल मौजूद रही।

कार्यक्रम का शुभारंम अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में मौजूद युवा छात्राओं को सम्बोधित करते हुए एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि दूसरे देशों में 80 से 90 फीसद मतदान होता है लेकिन हमारे यहाँ बहुत सी जगह 50 से 60 फीसद तक मतदान ही हो पाता है, मतदान दिवस लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण पर्व होता है और सभी देशवासियों कि इसमें भागीदारी होनी चाहिए।

साथ ही उन्होंने युवाओं को वोटर आईडी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह भारत जैसे मज़बूत लोकतान्त्रिक देश कि पहचान है।

जिसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह ने युवाओं को बताया कि भारत में दो तरीके के मतदान होते है जो कि लोकसभा, विधानसभा का और एक नगर पंचायत का होता है जिसमे नगर पंचायत में जनता कि भागीदारी ज़्यादा होती है जबकि विधानसभा और लोकसभा में बहुत कम, अपने भाषण के दौरान उन्होंने कार्येक्रम आयोजन कराने के लिए श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज का आभार व्यक्त किया। कार्येक्रम के दौरान एक छात्रा ने एसडीएम ने सवाल किया कि आखिर मतदाता बनने के लिए फॉर्म भरने के बाद भी वोटर आईडी नहीं मिलती तो क्या करें? जिसके जवाब में एसडीएम श्री परमानंद झा ने कहा कि अपने फॉर्म को तहसील, बीएलओ कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, में ज़रूरी दस्तावेजों के साथ जमा कराएं।

इस अवसर पर ताराचंद वैदिक पुत्री कॉलेज कि छात्राएँ भी मौजूद रही जहाँ उन्होंने पोस्टर बनाकर मतदान के लिए छात्रों को पजागरूक किया साथ ही इनसीसी कैडेट कॉप भी मौजूद रहे जिन्होंने पोस्टर के माध्यम से कार्येक्रम कि शोभा बढ़ाई।

 कार्यक्रम के समाप्ति पर श्री राम कॉलेज कि प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी अतिथिगण को पुरस्कार देकर सम्मानित एवं उनका आभार व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...