गुरुवार, 17 नवंबर 2022

विराट कोहली व अनुष्का ने लिया नीम करौली बाबा का आशीर्वाद


देहरादून । क्रिकेटर विराट कोहली परिवार के साथ उत्तराखंड के कुमाऊं पहुंचे हैं। वर्ल्ड कप में रन मशीन साबित हुए विराट फार्म वापसी के बाद बाबा नीम करौली महाराज से आशीर्वाद पहुंचे। गुरुवार सुबह उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नीम करोली बाबा का आशीर्वाद लिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्नी अनुष्का शर्मा ने सितंबर में विराट के शतक के बाद बाबा नीम करौरी की तस्वीर शेयर की थी। संभवतया उन्होंने विराट फार्म वापसी के लिए दुआ मांगी थी और मुराद पूरी होने पर वह विराट के साथ यहां पहुंची हैं। नैनीताल जिले में भवाली-अल्मोड़ा एनएच किनारे स्थित कैंची धाम देश-विदेश के लोगों के लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र रहा है। बाबा नीम करौली महाराज में विराट की पत्नी अनुष्का की भी श्रद्धा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...