रविवार, 27 नवंबर 2022

नगरायुक्त सहारनपुर ने किया खतौली और मुजफ्फरनगर का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। नगर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सहारनपुर नगर निगम की नगर आयुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने आज नवगठित/सीमा विस्तार वाले निकायों की श्रेणी में  मुजफ्फरनगर नगर पालिका व खतौली नगर पालिका का  निरीक्षण किया। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित बिंदुओं पर समीक्षा की। नगर आयुक्त गजल भारद्वाज मुजफ्फरनगर जनपद की नगर सेवा पखवाड़ा की नोडल अधिकारी हैं।               

उल्लेखनीय है कि प्रदेश शासन द्वारा 16 नवंबर से 30 नवंबर तक नगर सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है।  इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर सभी निकायों के कामकाज  की समीक्षा की जा रही है। इन बिंदुओं  में जल भराव,  डोर  टू डोर कूड़ा कलेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति,प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, गौशाला और उसका रखाव, तालाबों के जीर्णोद्धार, डेंगू नियंत्रण के लिए फॉगिंग सहित नगर निकाय द्वारा किए जा रहे प्रयासों,  कंट्रोल रूम में आई शिकायतों के निस्तारण, एम आर एफ सेंटर,  सफाई व्यवस्था, जल निकासी आदि शामिल हैं। ई ओ मुजफ्फरनगर ने नगर आयुक्त गजल भारद्वाज को बताया कि बरसात में जल भराव की यहां कोई स्थायी समस्या नहीं है।  उन्होंने बताया कि नगर में एक एम आर एफ सेंटर निर्माणाधीन है। गौशाला के संबंध में इन्होंने बताया कि अभी अस्थाई गौशाला है। कान्हा उपवन गौशाला के लिए डी पी आर बनाकर शासन को भेजी गई  है। ई ओ ने बताया कि 50 वार्डों में से 35 वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। 30 टिपर द्वारा कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सफाई और अपशिष्ट प्रबंधन में कुल 70 गाड़ियां लगी है तथा सुपरसभी सफाई कर्मचारियों सहित नगर पालिका में 800 कर्मचारियों का स्टाफ है। नगर आयुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने वार्ड नंबर 19 का भी निरीक्षण किया और सफाई निरीक्षक पलाक्षा मेनवाल से भी सफाई व्यवस्था तथा डोर  टू डोर कूड़ा कलेक्शन की जानकारी ली। इससे पहले उन्होंने खतौली नगर पालिका का भी निरीक्षण किया।  ई ओ खतौली ने नगर आयुक्त को बताया कि बरसात में जल भराव की थोड़ी समस्या रहती है फिलहाल कोई समस्या नहीं है।  उन्होंने बताया कि नगर में एक एम आर एफ सेंटर बनाया गया है जो एक सप्ताह पहले ही शुरू किया गया है।  नगर आयुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने बुढाना रोड स्थित एम आर एफ सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने एम आर एफ में कूड़ा पृथक्करण के निर्देश दिए और समय से नगर के कूड़ा घरों से कूड़ा उठान व्यवस्था को सुधारने तथा शौचालयों की स्थिति सुधारने पर भी ज़ोर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...