शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

शारदेन स्कूल के वार्षिकोत्सव में मची कला और संस्कृति की धूम



मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव मनाया गया। 75 वां अमृत महोत्सव जन-जन का अमृत महोत्सव है, जिन्होंने क्रमिक विकास के माध्यम से भारत की प्रगति में मदद की। इस थीम के द्वारा जांबाज सैन्य वीर, स्वतंत्रता सेनानियों को याद करके सच्ची श्रद्धांजलि के साथ नमन किया तथा  जिनके कभी किसी ने गीत नहीं गाए और महत्वपूर्ण कार्य किए, उनको भी याद किया गया। 75 वर्षों की भारत की उपलब्धियों और गौरवशाली इतिहास को शारदेन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मंच पर प्रदर्शित करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया। पहले दिन केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने और दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल (राज्य मंत्री) के  कर कमलों  द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । 

सोमांश प्रकाश,  अंकुर दुआ, डॉक्टर दीपक गोयल,ऋषिराज राही, एडवोकेट तेग बहादुर, आराधना वर्मा,अभिषेक वालिया, भूषण कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यूकेजी, एलकेजी के बच्चों ने क्लाउन डांस, 9सी के बच्चों ने योग और 10सी के बच्चो ंद्वारा 'पंच तत्व नृत्य प्रस्तुत किया। 11सी के बच्चों ने देश भक्ति के प्रोग्राम में वह किस प्रकार आज भी मतवाले हो जाते हैं।' दिव्य चरित्र भगत सिंह'  पर  पंजाबी नृत्य द्वारा दर्शकों में नई ऊर्जा भर दी। कार्यक्रम का आकर्षण थीम 75 वाँ अमृत महोत्सव जिसमें  वंदे मातरम, महिला सशक्तिकरण, चीता यात्रा, अन्सौंग  हीरो, चेंज इन सिनेमा, आर्म्ड फोर्स, हर घर तिरंगा आदि नृत्यों ने धूम मचा दी । अभिभावकों, माता-पिता तथा अतिथियों ने  तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन  किया। चतुर्थ और 10ब के छात्र-छात्राओं ने हनुमान चालीसा जोश से भरपूर होकर  प्रांगण को भक्तिमय बना दिया। विद्यार्थियों की वस्त्र सज्जा और रंगों का चुनाव आकर्षक था। प्रांगण एवं मंच की शोभा अति सुंदर भव्य रूप में की गई थी, जिसमें बच्चों के स्वनिर्मित कला एवं वस्तुओं का संग्रह अद्भुत था।  शारदेन स्कूल का स्टाफ अभिभावकों की उच्च स्तरीय सोच-समझ एवं रुझान और भव्यता को प्रदर्शित करता है। प्रधानाचार्य धारा रतन ने अभिभावकों व अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत  की। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक  स्वर्गीय श्री रतन लाल गुप्ता एवं श्रीमती शारदा देवी ट्रस्ट की ओर से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा15,000 रुपये की धनराशि  पुरस्कार रूप में प्रदान की गयी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ उनके माता-पिता को भी मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया । राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि  शारदेन न स्कूल के बच्चे बहुत मेहनती हैं। बहुत परिश्रमी हैं और यह पढ़ाई के साथ-साथ सभी गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। चाहे वह सार्इंस के हों या किसी अन्य सभी में वह हमेशा आगे चलते हैं, मुझे इस बात का बहुत गर्व हैं । बच्चे हर क्षेत्र में आगे निकल रहे हैं। मुझे इस बात की बहुत खुशी है बच्चों ने बहुत मेहनत की है और इनकी गतिविधि सबसे ज्यादा है। मंत्री जी ने कहा कि बच्चों आपको न्यूजपेपर अवश्य पढ़ना चाहिए और संपादकीय को जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि उसमें करंट समाचार होते हैं। बच्चों अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए। स्कूल प्रबंधक  विश्व रतन जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें ग्लोबल एक्सपोजर चाहिए । इसके लिए एजुकेशन को चारदीवारी से बाहर निकलना पड़ेगा । हमें हर जगह एडजस्ट होने वाले कभी ना हार मानने वाले लक्ष्य को केंद्रित करने वाले ऐसे बच्चे हो, ऐसा मेरा प्रयास है। यह मेरी कल्पना है। कार्यक्रम का संचालन अनुष्का जैन, वंश दीप , ओजल सिंगल, कृष्णा अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण स्टाफ का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...