शनिवार, 19 नवंबर 2022

अभिषेक चौधरी को भूल ; मदन भैया के पक्ष में गुर्जर समाज हुआ लामबंद

 




  खतौली। विधानसभा के उपचुनाव में रालोद सपा गठबंधन और आजाद समाज पार्टी द्वारा समर्थित उम्मीदवार मदन भैया के पक्ष में गुर्जर समाज लामबंद हो गया है। आज गुर्जर समाज ने मदन भैया को खुलकर समर्थन देने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया और विश्वास दिलाया कि गुर्जर बाहुल्य गांवों में आप को भारी बहुमत से जिता कर भेजा जाएगा। इस समर्थन सभा में गुर्जर समाज के सभी प्रभावशाली चेहरे नजर आए। गुर्जर समाज के लोगो ने कहा कि गुर्जर बाहुल्य गांवों में आपको प्रचार करने के लिए आने की कतई जरूरत नहीं है। इस मौके पर बोलते हुए मदन भैया ने मंत्री संजीव बालियान के भाषण को निशाना बनाते हुए कहा कि जो लोग हमें बाहरी बताते हैं लगता है उनकी याददाश्त कमजोर है क्या वह नहीं जानते कि भाजपा के तमाम बड़े नेता दूसरे प्रदेशों में जाकर चुनाव लड़े हैं। मदन भैया ने बोलते हुए कहा कि उन्हें बाहरी की चिंता कम भारी की चिंता ज्यादा नजर आ रही है। मदन भैया ने कहा कि दूसरों पर पत्थर फेंकने से पहले यह नहीं सोचा कि वह भी शीशे के मकान में रह रहे हैं। 

  दूसरी तरफ मदन भैया के नामांकन के संबंध में की गई शिकायत को खारिज करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर की तरफ से मदन भैया के नामांकन को हरी झंडी दी गई। नामांकन पत्र की स्क्रूटनी के वक्त मदन भैया की तरफ से वकीलों की बड़ी फौज शिकायतकर्ता की शिकायत के विरुद्ध खड़ी हुई थी।

 आज किसान नेता रिशिपाल अंबावता भी लाव लश्कर के साथ दिल्ली से खतौली पहुंचे जहां उन्होंने मदन भैया को खुले मंच से अपने समर्थन देने की घोषणा की इससे पहले रालोद मुक्ति मुखिया जयंत चौधरी द्वारा मदन भैया को प्रत्याशी घोषित करने के तुरंत बाद ही मदन भैया ने सिसौली पहुंचकर किसान नेता नरेश टिकैत का आशीर्वाद प्राप्त किया था।

आज एक खास बात और रालोद सपा गठबंधन और आजाद समाज पार्टी के समर्थित प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पर विशेष तौर पर देखने को मिली कि विभिन्न जातियों वर्गों और संप्रदायों के लोग मदन भैया को अपना समर्थन देने के लिए पहुंचते नजर आए। उन लोगों ने बताया कि खतौली के लिए जिस तरह के उम्मीदवार की जरूरत थी जयंत चौधरी जी ने ऐसे उम्मीदवार को मैदान में लाकर खतौली की जनता पर बड़ा एहसान किया है और हमें गर्व है कि मदन भैया के चुनावी मैदान में उतरते ही खतौली विधानसभा क्षेत्र का नाम हिंदुस्तान में चर्चित हो गया है। उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों में केवल मदन भैया ही ऐसे एकमात्र प्रत्याशी नजर आ रहे हैं जो खतौली विधान सभा क्षेत्र के मुद्दों को विधानसभा के पटल पर दमदारी से उठा सकते हैं।

इस मौके पर मदन भैया से हुई चर्चा में मदन भैया ने कहा कि मैं वादों में नहीं बल्कि काम करने में विश्वास करता हूं लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि खतौली विधानसभा क्षेत्र की जनता को कभी निराश नहीं होने दूंगा। 

 मदन भैया से जीत का आंकड़ा पूछने पर मदन भैया ने कहा कि मुझे सभी जातियों, धर्मो और संप्रदायों का प्यार सहयोग और समर्थन मिल रहा है। इसके अतिरिक्त यहां के भाजपा सांसद से आजिज बहुत बड़ी संख्या में भाजपाई लोग भाजपा उम्मीदवार को झटका देकर सबक सिखाने पर आमदा है यह भी मेरी जीत का अंतराल बढ़ाने में मुझे सहयोग कर रहा है और यही मेरी बड़ी जीत का आधार होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...