बुधवार, 30 नवंबर 2022

श्रीराम कॉलेज ने जीता मॉं शाकुम्भरी अंतरमहाविद्यालय कबड्डी खिताब



मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज ने एस.डी.कॉलेज को हराकर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता जीती। चौधरी छोटूराम पीजी कॉलेज में आयोजित मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों की दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें श्रीराम कॉलेज ने लीग मैचों के आधार पर सर्वाधिक 6 अंक प्राप्त कर एसडी कॉलेज को हराते हुए खि़ताब पर कब्ज़ा किया। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने शारीरिक शिक्षा विभाग एवं विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि श्रीराम कॉलेज हमेशा से ही खेलों में बेहतर प्रदर्शन करता रहा है, उन्होंने कहा कि हमारे महाविद्यालय में विश्व स्तरीय खेल सुविधाओं एवं प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के विद्यार्थी खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम खेलों के क्षेत्र में प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने वाली संस्थाओं में अग्रणी संस्था है। जिसके फलस्वरूप हमारे कॉलेज के विद्यार्थी खेलों में राष्ट्रीय टीमों का महत्वपूर्ण हिस्सा बनकर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं जो कि अपने आप में हमारे ज़िले और महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है।


इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने कहा कि शारीरिक शिक्षा में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है। खिलाडी को खेलों के दौरान सदैव अनुशासन में रहना चाहिये। जो खिलाडी खेलों के दौरान अनुशासन में रहते हैं वें सदैव सफल होते हैं।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने महाविद्यालय की कबड्डी टीम को बधाई देते हुये कहा कि श्रीराम कॉलेज के खिलाडी हर वर्ष विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता में खिताब हासिल करते है। उन्होंने खिलाडियों से आगे भी अपना अच्छा प्रदर्शन बनाये रखने तथा महाविद्यालय का नाम रोशन करते रहने के कामना की। 

इस अवसर पर संपन्न हुई मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं खेल अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में 16 महाविद्यालयों की कबड्डी टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें श्रीराम कॉलेज के कुल 04 मुक़ाबले हुए जिसमें पहले मुकाबले में बाई मिली जबकि दूसरा मुकाबला एसडी कॉलेज की टीम के साथ खेला गया जो कि प्रतियोगिता के कड़े मुकाबलों में से एक था जिसमें श्रीराम कॉलेज की टीम ने अंतिम क्षणों में एसडी कॉलेज की टीम को 37 के मुकाबले 39 अंको प्राप्त कर 3 अंकों से यह मुकाबला जीत लिया। श्रीराम कॉलेज का तीसरा मुकाबला कैराना के बी एस पी कॉलेज से हुआ जिसमें कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैराना की टीम को एकतरफा मात देते हुए 21 के मुकाबले 41 अंक प्राप्त कर 20 अंकों से बडी जीत दर्ज की।

 चौथा मुकाबला प्रतियोगिता की मज़बूत टीमों में से एक चौधरी छोटू राम कॉलेज की टीम से हुआ जिसमें श्रीराम कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 के मुकाबले 37 से मात देकर मुकाबला जीत लिया। श्रीराम कालेज के खेल अधिकारी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कबड्डी की टीम को प्रतियोगिता में सर्वाधिक 6 अंक प्राप्त हुए जिसके आधार पर श्रीराम कॉलेज की कबड्डी टीम को इस वर्ष के मां शाकुंभरी विश्व विद्यालय अंतर महाविद्यालय की कबड्डी टीम से नवाज़ा गया।

  इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की कबड्डी टीम के कोच संदीप कुमार एवं टीम मैनेजर भूपेंद्र के अतिरिक्त विभाग के प्रवक्ता अमरदीप शर्मा, तरुण कुमार आदि उपस्थित रहंे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...