शनिवार, 19 नवंबर 2022

गीता जी के चतुर्थ अध्याय ज्ञान कर्म सन्यास योग पाठ हुआ


मुजफ्फरनगर। महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज श्री कृष्ण कृपा धाम वृन्दा वन द्वारा संचालित जीओ  गीता परिवार  मुज़फ्फर नगर  के द्वारा आज गीता जयन्ती 5159 वर्ष उपलक्ष्य मे  18 परिवार 18 अध्याय  का पाठ 18 दिन 18 शोभा यात्रा  की कड़ी मे चतुर्थ कुटुंब श्री श्याम लाल बंसल  योगेंद्र पूरी मुज़फ्फर नगर  के निवास स्थान पर हुआ जिसमे  सर्व प्रथम भव्य  गीता जी  की भव्य शोभा यात्रा  पश्चात् गणेश वंदना, ओम नमो भगवते वाशु देवाय  का जाप, चतुर्थ  अध्याय ज्ञानकर्म  सन्यास योग  का पाठ, एक झोली मे फूल खिले है एक झोली मे कांटे, सदा सर पर तेरा हाथ रहे  आयेंगे मेरे भगवान,  मख्खन मिश्री का नास्ता कराउ मोहन , मेरे बाँके बिहारी लाल तू इतना ना कर श्रृंगार मुझे एक तेरा सहारा है हरि तो मुझे प्राणो से प्यारा है ,  श्री कृष्ण प्यारे मेरे  मन के राजा, मेरे सतगुरु तेरी नोकरी, कैसे आऊं  रे कन्हैया तेरी गोकुल नगरि,गीता पढ़ो और गीता पड़ाओ हे,हर साँस में हो सुमिरन तेरा अनेक भाव आदि सुनकर श्र दालु भाव विभोर हो गए कार्य क्रम को सफल बनाने श्री अमर कांत गुप्ता, अजय कुमार गर्ग, अतुल कुमार गर्ग , सुभाष गोयल, विजय कुमार शर्मा,सुरेंद् गुप्ता  सुरेंद्र सिंघल,कुलदीप गोयल,, होती लाल शर्मा, महेंद्र गोयल, त्रिलोक चंद गुप्ता, लोकेश चंद्र, विनोद सिंघल, वेद प्रकाश सिंघल,अजय गर्ग स्वीटी गुप्ता, सुनीता अरोरा, करुणा गर्ग रंजु झा, आदि सदस्यों का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...