आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

 




मुजफ्फरनगर। स्थानीय आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल का कक्षा-10 का परीक्षा-परिणाम घोषित हुआ जिसमें विद्यालय का परीक्षा-परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा सौम्या ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। सौम्या ने हिन्दी में 97, अंग्रेजी में 94 व विज्ञान में अधिकतम 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। तुलिका गौतम ने गणित विषय में अधिकतम 81 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की छात्रा सपना यादव ने द्वितीय व सुप्रिया गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य ने सभी बच्चों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व शिक्षकों एवं अभिभावकों को उनके सराहनीय योगदान के लिए बधाई दी। प्रबन्धक श्री सुघोष आर्य जी ने सभी छात्रों एवं सभी शिक्षकों के परिश्रम की सराहना की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में मुजफ्फरनगर चैप्टर ने की शिरकत

  लखनऊ । आईआईए लखनऊ द्वारा आयोजित एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत...