रविवार, 30 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर में एक न्यूज़ चैनल के कार्यालय में महिला कर्मी से दुष्कर्म का प्रयास



मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे कथित न्यूज चैनल के कार्यालय में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया गया। पीड़िता ने किसी तरह डायल-112 को कॉल कर घटना की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर महिला को बचाया। पीड़िता ने शहर कोतवाली के साथ ही एसएसपी को भी आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, सूचना विभाग में भी अवैध रूप से चल रहे न्यूज चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि वह करीब पांच माह पूर्व मोहल्ला लद्दावाला स्थित एक न्यूज चैनल में बतौर एंकर काम कर रही थी। आरोप है कि चैनल का संचालक शुरूआत से ही उस पर बुरी नजर रखता था और आए दिन उसे परेशान करता रहता था। कुछ समय पूर्व संचालक ने अपने एक कर्मचारी के माध्यम से उस पर अनैतिक संबंध बनाने का दबाव बनवाया। महिला द्वारा इंकार किए जाने पर आरोपी उसे ओर अधिक परेशान करने लगा। पीड़िता का कहना है कि गत 24 जनवरी को जब वह कार्यालय पहुंची तो संचालक ने अपने साथी कर्मचारी के साथ मिलकर कार्यालय के गेट बंद कर उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी तरह पीड़िता ने डायल-112 को कॉल कर घटना की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे कार्यालय से सुरक्षित बचाकर घर पहुंचाया। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद से आरोपी उसके चेहरे पर तेजाब डालने और कॅरियर बर्बाद कर देने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर देने के साथ ही पुलिस ऑपिफस में भी शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है, जिस पर एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शनिवार को पीड़िता ने सूचना विभाग में भी शिकायती पत्र देकर फर्जी रूप से न्यूज चैनल चलाए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...