रविवार, 30 जनवरी 2022

भडाना को नहीं मिल रहा खतौली में सियासी ठिकाना


मुजफ्फरनगर। एनसीपी से रालोद और रालोद से भाजपा फिर भाजपा से बसपा की कूदफांद करने के बाद खतौली से टिकट हासिल करने में कामयाब रहे करतार सिंह भडाना को इस बार दिन में तारे नजर आ रहे हैं। पहले भाजपा से टिकट मांग रहे करतार सिंह भडाना ने अटल बिहारी वाजपेई की याद में कार्यक्रम करने का ऐलान कर भाजपा में खलबली मचा दी थी। हालांकि भाजपा से टिकट नहीं मिला तो यह बंदा बसपा की शरण में चला गया। पैसे के बल पर राजनीति करने वाले हरियाणा के खनन माफिया को इस बार खतौली में सियासी जमीन नहीं मिल रही है। 2012 में रालोद से टिकट हासिल करने के बाद यहां विधायक रह चुके करतार सिंह भडाना की दिक्कत यह है कि वह जीतने के बाद कभी क्षेत्र में मुंह दिखाने के लिए नहीं आए। जीतने के बाद लगातार गायब रहे। पहले उत्तर प्रदेश और इसके बाद मध्य प्रदेश में अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे लेकिन हमेशा हार का मुंह देखना पड़ा। सिर्फ पैसे के बल पर अपनी राजनीति चमकाने की जुगत में रहने वाली करतार सिंह भड़ाना के लिए इस बार खतौली का रण बेहद मुश्किल साबित हो रहा है। हालत यह है कि भाजपा और सपा रालोद गठबंधन की जंग में इस बार नीली टोपी धारी इस मौसमी नेता को कोई पूछ भी नहीं रहा है। ऐसे में लग रहा है कि बसपा इस सीट पर अब आत्मसमर्पण की मुद्रा में है। लोगों का कहना है कि यह नेता दस फरवरी के बाद फिर फरार हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...