मुजफ्फरनगर । महानगर कमेटी की चुनाव के सम्बंध में बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने व संचालन नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने किया।
बैठक में सदर विधानसभा के 45 वार्डो में पार्टी के वार्ड अध्यक्षों व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष को ज़िम्मेदारी दी गई। वही जनपद मुज़फ्फर नगर की 6 विधानसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशियों से समन्वय बनाकर सभी विधानसभाओ में बैठक कर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में मुख्य रूप से फ़राज़ अंसारी नगराध्यक्ष लोहिया वाहिनी, शशांक त्यागी मीडिया प्रभारी,दिलशाद अंसारी वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष,जनार्दन विश्वकर्मा नगर उपाध्यक्ष,अनिरुद्ध बालियान नगराध्यक्ष छात्र सभा, पवन पाल नगराध्यक्ष युवजन सभा, पंकज जैन नगराध्यक्ष व्यापार सभा, सलीम अंसारी नगराध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, उमर खान(उपाध्यक्ष),तरुण सौदाई नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सभा,डॉक्टर क़ाज़ी ख़ुर्रम नगराध्यक्ष चिकित्सक सभा,टीटू पाल रमन नगराध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ, महमूद आलम उपाध्यक्ष,महक सिंह, दीपक गंभीर नगराध्यक्ष बाबा साहिब वाहिनी, मोईन, अमित शील, अलका शर्मा नगराध्यक्ष महिला सभा,शाहबाज़ हसन एडवोकेट, दिलशाद अंसारी, सागर,आसिफ हववारी, श्रीमति सविता बाल्मीकि, रहीस मलिक,श्रीमति कनीज़ ज़ैदी,प्रवीण उपाध्याय,वासुदेव एडवोकेट,हैदर मेहंदी एडवोकेट,पीयूष सिंघल,राहुल शर्मा,चिराग बालियान,अनिरुद्ध सैनी,मुकेश वशिष्ठ,नदीम राणा,हाजी लियाकत,विजय बाटा,ऋषभ जैन,राहुल पाल,सोनू कुमार, संदीप कुमार मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें