सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

बूथ स्तर तक मजबूती से ही मिलेगी विजय: संजय भाटिया


मुजफ्फरनगर । गाँधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी व करनाल सांसद संजय भाटिया द्वारा आठ चरणों में अलग-अलग पहलुओ पर भाजपा पदाधिकारियो के साथ बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन द्वारा किया गया। 

सर्वप्रथम मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व सामुहिक वंदेमातरम् के गान के साथ कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया । जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया द्वारा मुख्य अतिथि संजय भाटिया को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया । आज भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी संजय भाटिया ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सभागार में आठ चरणों में अलग-अलग पहलुओं पर भाजपा पदाधिकारियो के साथ बैठक में चर्चा की। प्रथम चरण में जिला पदाधिकारी, मोर्चा के जिलध्यक्ष व महामंत्री की बैठक ली गई। द्वितीय चरण में जिला व विधानसभा संचालन समिति की बैठक ली गई। तृतीय चरण में समन्वय समिति (कौर कमैटी) की बैठक ली गई। चतुर्थ चरण में पूर्व व वरिष्ठ पदाधिकारिया की बैठक ली गई। पंचम चरण में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में निर्वाचित एवं नामित सभासदो एवं जिले के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ जिला संयोजक व सह संयोजक की बैठक ली गई। छठम चरण में सहकारिता विभाग में जिले के निर्वाचित, नामित कार्यकर्ता एवं सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक व सह संयोजक की बैठक ली गई। सप्तम चरण में निगम, बोर्ड में नामित कार्यकर्ता एवं सरकारी वकील की बैठक ली गई।अष्टम चरण में जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक प्रमुख की बैठक ली गई ।

मुख्य वक्ता प्रदेश चुनाव सह प्रभारी व करनाल सांसद संजय भाटिया जी ने कहा प्रदेश में फिर से भारी बहुमत की सरकार बनेंगी मिशन 2022 की सफलता के लिए उन्होंने योगी सरकार के सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त कार्यकाल के बारे में बताया। उन्होंने ये भी बताया भाजपा अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व योगी की लोकप्रियता के आधार पर 350 का आंकड़ा पार करेगी। आज उत्तरप्रदेश खुद विकास और नेतृत्व शैली का उदाहरण बन गया है यह सब योगी जी के नेतृत्व से सम्भव हुआ है। उन्होंन भाजपा की रीति-नीति के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी से आवहान किया कि सरकार की उपलब्धियों को सेक्टर व बूथ स्तर पर घर-घर तक पहुंचाकर 2022 में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने के जुट जाये।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, विधानसभा प्रभारी अमित गगनेजा, संजीव वालिया, तेजपाल वर्मा, प्रमोद सिंह अटटा, अजीत चौधरी, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, सुखदर्शन बेदी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुभाष चन्द शर्मा, सुधीर सैनी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरुषोत्तम, जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष राकेश आडवाणी, बिजेन्द्र पाल, संजय गर्ग, अमित चौधरी, राजीव सिंह गुर्जर, शरद शर्मा, नितिन मलिक, रोहताश पाल, जिला मंत्री वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सचिन सिंघल, सुधीर खटीक, बोबिन्द्र सहरावत, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिला सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, अचिंत मित्तल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित रावल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्तिक काकरान, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता सैनी, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ, युवा मोर्चा महामंत्री रजत त्यागी, श्याम रहेजा, किसान मोर्चा महामंत्री तरूण त्यागी, रहतू प्रधान, महिला मोर्चा महामंत्री नमिता जौहरी, पिछडा मोर्चा महामंत्री मनोज पांचाल, जिला सयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव, सह संयोजक तरूण त्यागी, आदित्य जैन,  जिला सयोंजक आईटी विभाग सचिन सैनी सह संयोजक उत्कर्ष त्यागी आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...