रविवार, 10 अक्टूबर 2021

अभाविप का अभ्यास वर्ग संपन्न


मुजफ्फरनगर । अभाविप का अभ्यास वर्ग संपन्न हो गया। 

स्वामी कल्याण देव एसडी इंटर कॉलेज, शुक्रताल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुजफ्फरनगर का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मेरठ प्रांत के प्रांत सह संगठन मंत्री तरुण सिंह रहे। तरुण सिंह ने अभाविप की कार्य पद्धति व सैद्धांतिक भूमिका पर प्रकाश डाला साथ ही साथ जिला संगठन मंत्री पारस चौधरी ने परिचय व प्रस्ताविकी प्रस्तुत की। प्रांत कलामंच प्रमुख मनोज सिंह ने सदस्यता एवं इकाई गठन पर सत्र लिया, वर्ग में जिले के 13 नगरों से आये सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण लिया। वक्ताओं ने मुजफ्फरनगर में 20000 नए सदस्य बनाने व हर विद्यालय में टीम बनाने पर जोर देते हुए कहा विद्यार्थी परिषद प्रत्येक कैंपस के अंदर राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने वाला एक मात्र छात्र संगठन है, जिससे हर विद्यार्थी को जुड़ना चाहिए। वर्ग में युवराज सिंह पुंडीर, हर्ष हार्दिक, रक्षित चौधरी, अंतिम शर्मा, मुस्कान शर्मा, पवन सिवाच, मानसी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...