रविवार, 5 सितंबर 2021

महापंचायत स्थल से भारत बन्द का एलान



मुजफ्फरनगर। जीआईसी मैदान के किसान महापंचायत स्थल से बड़ा एलान किया गया है। 27 सितंबर को भारत बन्द रखकर विरोध करेंगे ।

मुजफ्फरनगर। 27 सितंबर को भारत बंद के ऐलान तथा भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ने के संकल्प के साथ महापंचायत खत्म हो गई। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अगले चुनाव में फसलों का वाजिब दाम नहीं तो वोट नहीं को लेकर देशभर में किसान नेता रैलियां करेंगे। अब यूपी नहीं पूरे देश को बचाने का सवाल है। 

राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आज आयोजित महापंचायत में भारी भीड़ से किसान नेता उत्साहित नजर आए। कई राज्यों के किसान और खास कर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई खाप चौधरी भी महापंचायत में मौजूद थे। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र की सरकार देश को बेचने लगी है। मंच से टिकैत ने कहा कि मोदी-योगी की सरकार झूठी है। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। किसानों को गन्ने का भाव 430 रुपये प्रति कुंतल नहीं मिला। अब जब तक मांग पूरी नहीं होगी दिल्ली में आंदोलन जारी रहेगा। पूरे देश में संयुक्त मोर्चा आंदोलन करेगा। जब तक यह आंदोलन सफल नहीं होगा तबतक घर वापस नहीं लौटूंगा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अब यह मिशन यूपी नहीं अब मिशन भारत है। हमें भारत के संविधान को बचाना है। मोदी सरकार और योगी सरकार बिजली, एयरपोर्ट सब कुछ बेचने की तैयारी कर रहे हैं। अंबानी और अडानी की उसे चिंता है किसानों की परवाह नहीं है। इसके खिलाफ देशभर में आंदोलन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में तमाम वर्ग परेशान हैं। सरकारी कर्मचारियों की पेंशन बंद की गई है। किसानों के मुद्दे पर सरकार बात करने के लिए भी तैयार नहीं है। ऐसे में किसानों को अब आगे अपनी आवाज को उठाने के लिए आगे आना पड़ेगा। भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में गुंडागर्दी कर जीतने वाली भाजपा को उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी के बल पर जीतने नहीं दिया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने किसानों से अपने ट्रैक्टर तैयार रखने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी समय कूच करना पड़ सकता है। महापंचायत में मेधा पाटकर, योगेंद्र यादव  युद्धवीर सिंह समेत हरियाणा और उत्तर प्रदेश तथा पंजाब के कई नेताओं ने विचार रखे । 27 सितंबर को भारत बंद के आह्वान का निर्णय लिया गया। वामपंथी दलों के लाल झंडे भी नजर आए। मंच से मोदी और योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...