रविवार, 19 सितंबर 2021

अब कपिल देव अग्रवाल बताएंगे सरकार की उपलब्धियां


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के द्वारा साढ़े चार के कार्यकाल में किए गए जनकल्याणकारी कार्यों एवँ प्रदेश को दी गई उपलब्धियो को प्रेस वार्ता के जरिए जनता के बीच ले जाने का काम किया। वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर जनपद में मुख्यमंत्री द्वारा  केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसके चलते उन्होंने आज जिला पंचायत सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। वहीं अब दूसरी और उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज का ब्यौरा एक प्रेस वार्ता के जरिए देंगे। 

सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 20 सितंबर सोमवार को दोपहर 1:00 बजे अर्पण बैंकट हॉल में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल सरकार के साडे 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर में कराए गए विकास कार्यों के विषय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगे इस दौरान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों एवं मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जल कल्याण नीतियों की जानकारी देंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...