मंगलवार, 7 सितंबर 2021

अवैध खनन पर कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर-ट्राली सीज

 


:मुजफ्फरनगर। खतौली के बुआड़ा कलां गांव और खुर्द में जेसीबी लगाकर खनन कर मिट्टी को प्लाटों में डाला जा रहा था। सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर चालकों को पकड़कर पूछताछ की तो वह खनन के कागजात नहीं दिखा सके।मिट्टी लदी तीन ट्रैक्टर-ट्राली को सीज किया गया है। एसडीएम ने तहसीलदार को जुर्माना तय करने के निर्देश दिए हैं। खतौली देहात में मुबसरा कमर पत्नी आमिर अहमद निवासी सेक्टर-11 शास्त्रीनगर, प्रदीप कुमार गोयल निवासी पनापुरी गढ़ रोड हापुड़, अफजाल निवासी मोहल्ला सराय तुलसीराम, जानसठ, मेहरबान, नादिर निवासी इस्लानगर खतौली के नाम 0.1740 है. भूमि दर्ज है। एसडीएम इंद्राकांत द्विवेदी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि उक्त लोग भूमि पर मिट्टी का भराव कर रहे हैं। इसके लिए बुआड़ा कलां एवं खुर्द में जेसीबी लगाकर खनन किया जा रहा है। सोमवार को राजस्व टीम ने यहां जांच की तो खनन अवैध मिला है। मौके पर ट्रैक्टर चालक फरमान, नौमान व आकिल खनन आदि के संबंध में कोई पत्रावली नहीं दिखाई। ऐसे में राजस्व टीम ने तीनों ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर तहसील परिसर में खड़ा कराया है। एसडीएम ने बताया कि जांच के बाद तीनों ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया गया है, जहां भराव हो रहा था, वहां प्लाटिग के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा था, जिसकी जांच कराई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...