गुरुवार, 30 सितंबर 2021

जिले की राजनीति में होगा बड़ा भूचाल, दो पूर्व सांसद और दो पूर्व विधायक जल्द बदलेंगे पार्टी!

 



मुजफ्फरनगर। जिले की राजनीति में जल्द ही एक बड़े भूचाल की संभावना बन रही है। कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के गिरते ग्राफ के चलते इन पार्टियों के कई नेता दूसरी पार्टियों में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। 

सूत्रों के अनुसार चर्चा है कि पूर्व सांसद कादिर राणा तथा उनके भाई विधायक रहे नूर सलीम राणा बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में फिर से शामिल हो सकते हैं। दूसरी ओर कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक तथा उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक के जल्द ही राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामने की चर्चाएं भी जोरों पर हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कई राजनीतिक दलों में हलचल मची हुई है। ऐसे में इन दिनों कई बड़े नेता पाला बदलने की तैयारी कर रहे हैं। सहारनपुर के बड़े कांग्रेस नेता इमरान मसूद पहले ही समाजवादी पार्टी की तारीफ पर संकेत दे चुके हैं कि वह पार्टी बदल सकते हैं। इसी तरह बसपा के पूर्व सांसद कादिर राणा तथा पूर्व विधायक नूर सलीम राणा के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं इन दिनों जोरों पर हैं। दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक तथा उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक के भी कांग्रेस छोड़कर राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर हैं। हालांकि अभी तक इन नेताओं ने इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है लेकिन जानकार सूत्रों का कहना है कि इस ईमेल अगले महीने राजनीति में बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...