सोमवार, 13 सितंबर 2021

प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में ससुराल पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज


मुज़फ्फरनगर। प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव कम्हेङा निवासी मिजाज की पत्नी नगमा उम्र 30 वर्ष को रविवार को प्रसव पीड़ा हुई। प्रसव पीड़ा के बाद परिजन महिला को जानसठ आदर्श कॉलोनी मैं एएनएम राकेश देवी के यंहा लेकर पहुंचे, जो जानसठ सरकारी अस्पताल में तैनात है। एएनएम ने घर पर ही महिला की नॉर्मल डिलीवरी कराई, जिसमें नगमा को पुत्र पैदा हुआ। डिलीवरी के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में एएनएम ने महिला के परिजनों को महिला की हालत बिगड़ जाने की जानकारी दी तथा उन्हें मुजफ्फरनगर के लिए भेज दिया। जहां गंभीर हालत के चलते महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने ककरौली थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है ।

वही महिला अपने पीछे नवजात शिशु सहित मोहम्मद अहमद व हुमेरा को अपने पीछे रोता बिलखता छोड़ गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...