सोमवार, 27 सितंबर 2021

समाजवादी पार्टी के छात्र जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ

 


मुजफ्फरनगर। समाजवादी छात्र जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ डीएवी डिग्री कॉलेज में किया गया।

समाजवादी छात्र जागरूकता का कार्यक्रम पहले दिन डीएवी डिग्री कॉलेज में किया गया कार्यक्रम संयोजक समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष यूसुफ गौर हनी व प्रोग्राम की प्रभारी विभा चौधरी (प्रदेश सचिव छात्र सभा) मौजूद रही। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हारून कुरेशी व राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी उपस्थित रहे। प्रोग्राम में छात्रों को जागरूक करने हेतु व छात्रों की आवाज़ उठाने के लिए विभा चौधरी ने बताया के समाजवादी छात्र सभा प्रत्येक लड़ाई लड़ने का काम करेगी। जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर ने कहा कि वर्तमान सरकार में महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में प्रशासन का रवैया छात्रों के प्रति बदल गया है । जिसकी लड़ाई लड़ने के लिए समाजवादी छात्र सभा जनपद मुज़फ्फरनगर में सड़कों पर उतर कर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है । जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कहा कि नौजवान जब-जब आवाज उठाता है तो सरकार हिल जाती है । आज देश का नौजवान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। जन विरोधी सरकार उत्तर प्रदेश में इस वक्त है उसको उखाड़ फेंकने का काम देश के नौजवान करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी छात्रसभा के जिला कोषाध्यक्ष वत्सल पंडित, जिलाउपाध्यक्ष सलीम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी वर्मा, खिजर हयात, जिला सचिव सागर कश्यप, खुशनसीब, विपिन, शाह फैसल लुहारी व सैकड़ों छात्र छात्राये उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...