शनिवार, 4 सितंबर 2021

बाजारों में खौफ : चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा



मुजफ्फरनगर. भारतीय किसान यूनियन की रविवार को होने वाली पंचायत को लेकर शहर के लोगों में अनजाना खौफ है. बाजार खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति हैै. हालांकि आज शाम से ही भारी पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स चप्पे-चप्पे पर फैल चुकी हैै. खुद एसएसपी अभिषेक यादव ने चौराहों पर व्यवस्था देखी. पंजाब से आलीशान गाड़ियों में किसान आ रहे हैं. उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है. 

महापंचायत में भाग लेने के लिए दूर-दराज के किसानों का मुजफ्फरनगर पहुंचना शुरू हो गया है. तमाम स्थानों पर किसानों के डेरे नजर आ रहे हैं। भाकियू के संस्थापक महेंद्र सिंह टिकैत के पोते चरण सिंह ने महापंचायत की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महापंचायत में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों के किसानों के जत्थे यहां पहुंच चुके हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. उन्हें नगर के गुरूद्वारों और स्कूलों में ठहराने का इंतजाम किया गया है. किसानों के भोजन के लिए लगभग 500 स्टाल लगाए गए हैं. हरियाणा और पंजाब के किसान रात तक यहां पहुंच जाएंगे.

उन्होंने दावा किया कि इस महापंचायत में करीब 8-10 लाख लोग शामिल होंगे. इनमें से करीब 3 लाख लोग रात तक पहुंच जाएंगे, जबकि बाकी लोग रविवार को मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे. चरण सिंह टिकैत ने कहा कि इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चे में शामिल 40 संगठनों से जुड़े किसान भी शामिल होंगे.

 इस बीच भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमें रोका तो बैरियर तोड़ देंगे।  संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रविवार को होने वाली महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि महापंचायत के लिए पहुंचने वाले लोगों की संख्या को बताना असंभव है। लेकिन मैं वादा कर सकता हूं कि लोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। किसानों को महापंचायत तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। अगर वे हमें रोकते हैं, तो हम बैरियर तोड़ते हुए पहुंचेंगे। इस बीच एस एस पी अभिषेक यादव ने आज तमाम स्थानों का भ्रमण कर पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...