शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

विश्वकर्मा श्रम सम्मान लाभार्थियो को टुलकिट एंव प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋण वितरण समारोह का आयोजन

 



मुजफ्फरनगर । विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर  विश्वकर्मा श्रम सम्मान प्रषिक्षण टूल किट एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लाभार्थियों के ऋण वितरण एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन जिला पंचायत सभागार क्लेक्ट्रेट मुजफ्फरनगर में किया गया। विश्वकर्मा दिवस समारोह का सजीव प्रसारण  मुख्यमंत्री  उ0प्र0 सरकार के कर कमलो द्वारा लोक भवनए लखनऊ में भगवान  विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया । 

         शसन के निर्देषानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजित समारोह के अन्तर्गत मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ,सदर विधायक एवं राज्य मंत्रीए ;कौशल विकास एवं व्यवसायिक सेवाद्ध उ0प्र0 सरकारए और उमेश मलिक विधायक बुढाना ने  विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को सम्बोधित करतें हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित  विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के परम्परागत दर्जीए बढ़ईए टोकरी बुनकरए सुनारए लुहारए कुम्हारए हलवाईए मोची  करीगरों के आजीवीका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत बना रहा है। प्रदेश सरकार हुनर से रोजगार के अवसर पैदा कर रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विष्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 50 लाभार्थियों को टूल किट तथा मुद्रा योजना के 07 लाभार्थियें को ऋण स्वीकृति पत्र के साथ प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया। समारोह में  उमेश मलिक विधायक बुढानाए ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कारीगरों को टूलकिट मिलने पर उनके चेहरे के साथ.2 परिवार के चेहरे पर भी खुशियां आती हैंए क्योकि संसाधन से परिवार की आर्थिक समृद्धि बढती है। कार्यक्रम में मा0 विक्रम सैनीए विधायक खतौली ने अपने सम्बोंधन में कहा कि भगवान  विश्वकर्मा जी के इस दिवस पर यह आयोजन  उन हुनरमन्द लोगों का सम्मान है जो रात.दिन मेहनत कर के परम्परागत कला को बचाए हुए है। इस तरह की योजना का लाभ जनहित के लिए बहुत उपयोगी है। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी चन्द्रभूशण सिंह द्वारा की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादवए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंहए कुषल मार्गदर्शन में आयोजन को सफल बनाया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन सहायक आयुक्त उद्योग डा0 बनवारी लालए ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के आशीष कुमारए नवीन चन्द्र पालए राजकुमारए ब्रजभूषण एवं विजय कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा एवं लाभार्थियों के साथ जनप्रतिनिधिध्उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...