शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर और माननीयों की मौजूदगी में हुआ मोर हाइपर मार्ट कांपलेक्स का शुभारंभ







 मुजफ्फरनगर। रेलवे रोड पर खुले शानदार मोर हाइपर मार्ट कांपलेक्स का जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर अवधेशानन्द गिरी, गन्ना मंत्री सुरेश राणा, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व जनपद के प्रभारी चंद्रमोहन ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। 
मोर हाइपर मार्ट का उद्घाटन करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा है कि गन्ना किसानों के लिए सरकार हर संभव काम कर रही है। जल्द ही गन्ने का खरीद मूल्य बढेगा। इसके अलावा किसानों के भुगतान को सरकार ने प्राथमिकता दी है। जूना अखाडा के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में भयमुक्त व्यवस्था दी है। गन्ना मंत्री ने कहा कि बसपा और समाजवादी पार्टी सरकार की सरकार के बाद से लगभग 10 सालों से बन्द पड़ी चीनी मिलों को चलाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। इसके अलावा पुराने बकाया समेत किसानों को  गन्ने का ऐतिहासिक भुगतान 01लाख 42 हजार करोड़ रुपये का किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेराई सत्र से पूर्व गन्ने के पूरे बकाया के भुगतान के साथ गन्ने का खरीद मूल्य बढाने के भी आदेश दिए हैं। किसानों की मुस्कुराहट के लिए जो भी हमें करना होगा हम करेंगे।
इससे पूर्व रेलवे रोड पर खुले शानदार मोर हाइपर मार्ट कांपलेक्स का जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज, गन्ना मंत्री सुरेश राणा, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व जनपद के प्रभारी चंद्रमोहन ने  उद्घाटन किया। स्वामी अवधेशानंद गिरी जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने भयमुक्त माहौल दिया है। उन्होंने कहा कि आज वैश्वीकरण के बीच बाजार की स्थिति भी अलग है। लोगों को गुणवत्ता पूर्ण और सही दाम पर सामग्री मिले, इस दिशा में यह मॉल काम करेगा। ऐसी आशा है।
शहर के तमाम प्रमुख लोग इस मौके पर मौजूद रहे। इनमें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, प्रमुख उद्यमी राकेश बिंदल, सतीश गोयल, अवधेश अग्रवाल, आलोक डागा, ब्लाक प्रमुख गौरव त्यागी, अरविंद त्यागी, अचिंत मित्तल, देवराज पंवार, सुषमा पुंडीर, रेणु गर्ग, अरविंद गुप्ता, पंकज जैन गांधी टैंट, संदीप जैन, सुनील सिंघल आदि मौजूद थे। मोर हाइपरमार्ट के मालिक आलोक स्वरूप, अनिल स्वरूप व प्रणव स्वरूप, अभिनव स्वरूप ने अतिथियों का स्वागत किया।
रामपुर तिराहे पर परम पूजनीय गुरु जी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज का स्वागत करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री ङा चन्द्रमोहन, जिला मंत्री सुधीर खटीक , जिलापंचायत सदस्य व जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा अमित सिह रावल, यतेन्द् प्रधान मौजूद रहे ।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौरव त्यागी, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, व्यापारी ने संजय मित्तल, मीडिया अध्यक्ष रविंद्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार ऋषि राज राही, टीआर इंडिया न्यूज के निदेशक कु. अभिषेक अहलूवालिया सहित शहर की गणमान्य हस्तियां मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...