बुधवार, 18 अगस्त 2021

गठवाला खाप ने की भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के बयान की निंदा

 मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना में किसान इंटर कॉलेज खरड़ गांव में गठवाला खाप की बैठक में वक्ताओं ने भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के बयान की निंदा की। गठवाला खाप के बाबा राजेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें असामाजिक बयान नहीं देना चाहिए। दस दिन के अंदर नरेश टिकैत ने अपना असामाजिक बयान वापस नहीं लिया तो गठवाला खाप उनका कोई सहयोग नहीं करेगी। गाजीपुर बॉर्डर धरने पर और पांच सितंबर की महापंचायत में गठवाला खाप के लोग नहीं जाएंगे।

शनिवार को भाजपा से बुढ़ाना के विधायक प्रकरण में नरेश टिकैत ने कहा था कि यदि हम एलान कर दें तो उमेश मलिक बालियान खाप के गांव में नहीं जा पाएंगे, लेकिन हम ऐसा करेंगे नहीं। हम समाज को बांटने का काम नहीं करते। टिकैत के इसी बयान को लेकर गठवाला खाप की बैठक में घंटों चर्चा हुई। गठवाला खाप के बाबा राजेंद्र सिंह ने कहा कि नरेश टिकैत ने जनप्रतिनिधि के साथ हुई घटना को लेकर असामाजिक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे समाज के बहुत जिम्मेदार व्यक्ति हैं। उन्हें ऐसा ब्यान नहीं देना चाहिए। उनके बयान को गठवाला खाप के बाबा ने गैर जिम्मेदाराना ठहराया। 

उन्होंने कहा कि दस दिन के बाद सर्वखाप पंचायत का आयोजन किया जाएगा। चौ. टिकैत दस दिन के अंदर सामाजिक बयान जारी नहीं करते अथवा अपने गैर जिम्मेदाराना बयान को वापस नहीं लेते तो गठवाला खाप के लोग उनका किसी भी आंदोलन में सहयोग नहीं करेंगे। नए कृषि कानून को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे धरने में भी खाप के लोग शामिल होने नहीं जाएंगे। पांच सितंबर की मुजफ्फरनगर महापंचायत में भी खाप के लोग शामिल नही होंगे। इस विषय को लेकर दस दिन बाद सर्वखाप पंचायत का आयोजन किया जाएगा। 

वहीं पंचायत में सभी वक्ताओं ने चौ. टिकैत के बयान की निंदा की। वक्ताओं ने कहा कि उनके बयान ने समाज को तोड़ने का काम किया है। इस मौके पर गठवाला खाप के चौ. राजवीर सिंह, रामवीर सिंह, जाट महासभा के यशपाल सिंह, बिजेंद्र सिंह, जितेंद्र मलिक, सुभाष, हरबीर सिंह, विनोद मलिक मखमूलपुर, देशपाल सिंह, शिवकुमार मलिक, विकास व देवेंद्र मलिक आदि ने विचार व्यक्त किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...