सोमवार, 23 अगस्त 2021

कल्याण सिंह के निधन पर व्यापारियों ने जताया शोक


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक नवीन मंडी स्थल में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष अशोक कंसल ने व संचालन जिला महामंत्री श्याम सिंह सैनी ने किया। बैठक में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि देते हुए जिला अध्यक्ष अशोक कंसल ने कहा की स्वर्गीय कल्याण सिंह भाजपा में मंडल व कमंडलके गठजोड़ थे। उन्होंने भाजपा को नया आधार दिया उनके इस प्रयोग से भाजपा सत्ता में आई। कल्याण सिंह जी भाजपा के अकेले नेता थे जिन्हें बाबरी ढांचा ढाई जाने की सजा अदालत ने दी जबकि पार्टी के सब नेता बरी हो गए। जिला महामंत्री श्याम सिंह सैनी ने कहा कि उन्होंने भाजपा की आरक्षण नीति कैसी हो वह उसके सूत्रधार थे । सत्ता व संगठन में पिछड़ों को हिस्सेदारी देने की हिमायत की,भाजपा को अगड़ो की पार्टी के खोल से बाहर निकालकर पिछड़ी राजनीति में व्यापक आधार दिया। नगर अध्यक्ष अजय सिंघल ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद संभालने से पहले वह अयोध्या गए और राम मंदिर बनाने की शपथ ली जिसे उन्होंने अपनी सरकार की बर्खास्तगी तक निभाया। प्रदेश मंत्री सुनील तायल व प्रदेश प्रचार मंत्री सरदार सुलखन सिंह ने कहा कि उन्होंने फाइल मंगा कर उस पर गोली न चलाने के लिखित आदेश दिए ताकि बाद में किसी अफसर की जवाबदेही ने हो बैठक में राकेश गर्ग बाबूराम मलिक दिनेश बंसल विजेंद्र धीमान प्रवीण खेड़ा संजय मित्तल सलीम हैदर जैदी संजय मिश्रा मनीष चौधरी नरेश गोयल विकास अग्रवाल अमित मित्तल अजय गुप्ता इस जुनेजा अलका शर्मा रोशनी पांचाल नीरज गौतम श्रवणअग्रवाल विजय वर्मा अनिल तायलयश कपूर पंकज अपवेजा अनिल नामदेव अशोक छाबड़ा संजय सिंघल आदि आदि भामाशाह उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...