रविवार, 22 अगस्त 2021

मुकल्लमपुर में आयोजित हुआ ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह राटौर का अभिनन्दन समारोह

 


मीरापुर। कस्बा मीरापुर के मुकल्लमपुर गांव में जानसठ ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह राटौर का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।क्षेत्र के युवा नेता पं. दीपक कृष्णात्रेय एवं ग्राम कैथोड़ा से क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकुर पहलवान द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी यशपाल सिंह ने की व संचालन शिक्षक जोनी दीवान ने किया।

                    ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह राटौर के अभिनन्दन समारोह से पूर्व गांव में उनका रोड शो निकाला गया,जो बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर भुम्मा रोड तथा पूरे गांव से होते हुए भूमिया शिव मंदिर के निकट कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा।ब्लॉक प्रमुख के पहुंचने पर ग्रामवासियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोर शोर से उनका स्वागत किया।ब्लॉक प्रमुख ने सर्वप्रथम भूमिया शिव मंदिर पहुंचकर भगवान के समक्ष मस्तक नवाया और फिर कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

                  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह राटौर ने उनके सम्मान में आयोजित अभिनन्दन समारोह के लिये आयोजक पं. दीपक कृष्णात्रेय व अंकुर पहलवान एवं ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया और विकास के कार्यो के लिये मुकल्लमपुर/कैथोड़ा गांव को प्राथमिकता में रखने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि प्रमुखी के चुनाव में कैथोड़ा गांव से 8 में से 6 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने उन्हें वोट किया इसके लिये वह सदैव आभारी रहेंगे और गांव में यथासंभव विकास कार्य करायेंगे।ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह राटौर के साथ चौधरी हरेन्द्र प्रधान,चौ.यशपाल सिंह,चौधरी अनंगपाल, दीपक चौधरी एडवोकेट, सुरेंद्र चौधरी,हाजी शमीम,संजय कुमार शर्मा,नीरज शर्मा,नागेश चौहान आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

          बीजेपी मण्डल अध्यक्ष सचिन ठाकुर, अजीत तितौरिया,मानवेन्द्र शर्मा,चौधरी रामपाल,शुभम चौधरी,जगमोहन भगत जी,आर्यन चौधरी,वेदु गिरी,बादल गिरी,अर्जुन प्रजापति, बिन्नू चौधरी,राधेश्याम, कालू खटीक,संदीप,अजीत कश्यप,सरफराज, आसिफ,विवेक गुज्जर,वेदु खटीक,रामावतार शर्मा,कृष्णमोहन शर्मा, सचिन खटीक ,अब्बास जैदी,बिल्लू आदि के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...