सोमवार, 9 अगस्त 2021

शान से मनेगा जश्ने आजादी: अमित सिंह


मुजफ्फरनगर। प्रभारी जिलाधिकारी अमित सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को हर्षोलास व भव्यता के साथ सभी के जनसहयोग एंव सहाभागिता के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर देश के गौरवमयी इतिहास तथा स्वतन्त्रता सैनानियों के त्याग को देश की भावी पीढी तक पहुंचाने वाले कार्यक्रम को अधिकारी व शैक्षिक संस्थाएं आयोजित करायें। ताकि देश की नौजवान पीढी देश भाक्ति की धारा मे बह सकें। तथा इन कार्यक्रमों मे अधिक से अधिक जनसहभागिता को भी आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि पूर्ण उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनायें।

प्रभारी जिलाधिकारी अमित सिंह आज विकास भवन के सभागार में  स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो का निर्धांरण करते हुए अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।

प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिये कि 15 अगस्त को सभी कार्यालयों में प्रात 9 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेगें उन्होने कहा कि सभी कर्मचारी व अधिकारियों की धव्जारोहण के समय व कार्यालय मे उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों को सजा दिया जाये तथा शहर के प्रमुंख चैराहो को प्रकाशमान देशभक्ति गीतो का प्रसारण कराया जायेगा। प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर शहर व तहसील के सभी चैराहों पर प्रकाश की व्यवस्था व देश भक्ति गीत प्रसारित कराये जायेगे। प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका ई0ओ0 को निर्देश दिये कि सभी महापुरूषों की प्रतिमाओ की साफ सफाई करा ली जाये तथा सभी जगह सफाई होनी चाहिए। उन्होनेे कहा कि इस अवसर पर जनपद मे सभी जगह वृक्षारोपण भी किया जायेगा।

बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी सहित कालेजों व स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...