गुरुवार, 5 अगस्त 2021

जर्मनी को हराकर भारत ने 41 साल बाद कांस्य पदक जीता



टोक्यो । ओलिंपिक में गुरुवार को भारत ने जर्मनी को हॉकी में हराकर कांस्य पदक जीत कर 41 साल बाद इतिहास बना दिया। टीम इंडिया ने जर्मनी को पर 5-4 से मात देकर मेडल अपने नाम किया। शुरुआत में पिछड़ी टीम इंडिया ने दूसरे क्वॉर्टर में धमाकेदार वापसी की, तीसरे क्वॉर्टर में जर्मनी पर बढ़ते बनाते ही भारत ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

मैच के शुरुआती दो मिनट में ही जर्मनी ने गोल कर भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली थी। जर्मनी ने मैदानी गोल दागा। जर्मनी की टीम शुरुआत से भारत पर हावी होने की कोशिश करती दिखी। हालांकि मैच के पहले 6 मिनट में भारतीय डिफेंडर को पता चल गया है कि उन्हें काफी सतर्क रहने की जरूरत है। भारत को पांचवें मिनट में मिला पेनाल्टी कॉर्नर लेकिन हरमनप्रीत सिंह मौके को नहीं भुना सके।

भारत ने दूसरे क्वॉर्टर के शुरुआती मिनटों में गोल दागकर हिसाब बराबर कर लिया। भारत की ओर से सिमरनजीत ने शानदार गोल दागकर जर्मनी के खिलाफ भारत को 1-1 की बराबरी दिलाई। हालांकि इसके बाद जमर्नी ने अच्छा खेल दिखाते हुए 3-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन भारत की ओर से हार्दिक सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने गोल कर भारत को 3-3 की बराबरी दिला दी। दूसरा गोल हार्दिक सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर पर दागा जबकि भारत के लिए तीसरा गोल हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी के सहारे किया। इसके बाद भारत दो गोल और दागकर 5-3 से आगे हो गया। अंतिम समय में जर्मनी ने एक गोल का अंतर कम करने में कामयाबी हासिल की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...