मंगलवार, 24 अगस्त 2021

जिले में 27 को मेगा टीकाकरण अभियान


मुजफ्फरनगर। जनपद में 27 अगस्त शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर में एक विशाल कोविड मेगा टीकाकरण अभियान संचालित किया जाएगा  ।  जिसमें 18 वर्ष की आयु से अधिक के समस्त लाभार्थियों को प्रथम डोज एवं बूस्टर डोज से आच्छादित किया जाएगा । जनपद के समस्त संस्थाएं क्लब पंजीकृत ट्रस्ट धार्मिक, सामाजिक व अन्य पंजीकृत संस्थाएं नागरिक सोसाइटी  विभिन्न मोहल्लों की कालोनियों की नागरिक वेलफेयर सोसाइटी एन0 जी0 ओ0  वह अन्य समस्त प्रकार की अन्य  संस्थाएं जैसे  महिला  संगठन, यूथ संगठन, एनसीसी संगठन, कालेजो के एन0 एस0 एस0 संगठन  ,स्काउट और गाइड संगठन कालेजो के रोवर रेजर संगठन, नेहरु युवा संगठन के यूथ दल पुस्तकालय संगठन, विभिन् समितियां,पी आर डी विभाग के युवा क्लब मंगल दल,  विभिन् खेल समिति, स्पोर्ट्स क्लब प्राइवेट स्कूलों के संगठन शिक्षक शिक्षिकाओं के विभागीय संगठन,शिक्षक संघ कर्मचारी संगठन, कर्मचारी संघ    विभिन् प्रकार के क्लब, चिकित्सक, इंजीनियर, अधिकारी संगठन शुगर मिल  संगठन ,  समस्त विधालय  मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों और जनपद के समस्तबुद्धिजीवियों  ,

सामाजिक कार्यकर्ताओं , राजनीतिक प्रतिनिधियों  ,धार्मिक कार्यकर्ताओं एवं सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों के अध्यक्षों से विनम्र निवेदन है  ,कि अपने अपने क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(ग्रामीण एवं शहरी )तथा हेल्थ पोस्ट के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से संपर्क एवं समन्वय बनाते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों के लिए जगह जगह  कैंप का आयोजन कराने में अपना सहयोग प्रदान करें । मुझे पूर्ण विश्वास है कि  आप सभी का सहयोग टीकाकरण विभाग जनपद मुजफ्फरनगर को पूर्व की भांति मिलता रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...