सोमवार, 9 अगस्त 2021

मिमलाना में पंचायत के बाद 22 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 

मुजफ्फरनगर। मिमलाना गांव में विशेष संप्रदाय द्वारा मंदिर पर पथराव के विरोध में पंचायत के दौरान तमाम लोगोे ने घटना पर कडी नाराजगी जताई। इसमें प्रशासन को मौके पर बुलाकर सीओ सिटी कुलदीप कुमार कोतवाली नगर संतोष कुमार त्यागी को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिनों का अल्टीमेटम देकर सख्त कार्यवाही की मांग की गई। मामले को लेकर दो दिन बाद फिर महापंचायत की घोषणा की गई। इस बीच पुलिस ने इस मामले में 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी धरपकड का अभियान शुरू कर दिया है।

मामले को लेकर आज हुई पंचायत में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पवार ने सख्त लहजे में कहां धार्मिक स्थल पर किसी भी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजेश शर्मा, बंटी चौधरी, अंजेश गुर्जर, कमलदीप, रवि वर्मा, कार्तिक जौहरी, अखिलेश पुरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व गांव वासी मौजूद रहे। भाजपा नेता सुधीर खटीक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना पर कडा रोष जताया। गांव में डीजे बजाने को लेकर विवाद के बाद संघर्ष व पथराव की घटना के बाद से तनाव है। भाजपा नेता सुधीर खटीक ने भी गांव में पहुंच कर घटना पर रोष जताया।

याद रहे कि बीती देर रात थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मिमलाना गांव में चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान चले जबरदस्त लाठी डंडे,धार दार हथियार और ईट पत्थर जमकर खूनी संघर्ष हुआ। यहां दो पक्षों में उस वक्त जबरदस्त संघर्ष व मारपीट हो गई जब एक पक्ष के यहां पैदा हुए बच्चे की ख़ुशी में महिलाएं एंव युवक व बच्चे नाच कूद रहे थे। आरोप है कि तभी गांव के ही रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों ने कार्यक्रम में महिलाओं के बीच आकर डी जे पर नाचने का प्रयास किया। मना करने पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने एकत्रित होकर पीडितों के साथ जबरदस्त मार पीट कर दी। जिसमे महिलाओं सहित आधा दर्जन के करीब लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मार पीट और खूनी संघर्ष की सूचना मिलते ही यूपी 112 डायल की कई गाड़ियों सहित थाना प्रभारी संतोष त्यागी भी दल बल के साथ मोके पर पहुंचे और किसी तरह सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया ।

मामले में पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर तत्वरित कार्यवाही करते हुए गांव के दूसरे पक्ष के  22 लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की आरोपी देर रात्रि में ही गांव छोड़कर फरार हो गए इस मामले में कई हिन्दू संगठन के लोग भी पीड़ितों से मिले और जिले के आलाधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि दर्जनों आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा ओर जनपद का माहौल खराब करने वालों को कड़ी कार्यवाही करते हुए सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। सभी आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।




कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...