सोमवार, 19 जुलाई 2021

भोपा थाना क्षेत्र में रिमझिम बारिश से गिरा गरीब का आशियाना

 



मुज़फ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम जोली में आज रिमझिम बारिश में गरीब परिवार का आशियाना छिन गया। बारिश में टूटी छत ने बच्चों को बेघर कर दिया। 

जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम जोली निवासी कमालू पुत्र सईद एक मजदूर व्यक्ति है। रहने के लिए एक कच्चा मकान था, रिमझिम बारिश में आज गरीब कमालू का आशियाना भी छिन गया। कमालू की टूटी छत गांव में सरकार की जनकल्याणकारी आवास विकास जैसी योजनाओं को आइना दिखा रही हैं। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबो को सीधे योजनाओं का लाभ दिलाने की बात करते है वहीं दूसरी तरफ कुछ अधिकारी व कर्मचारी गरीबो की समस्याओं को अनदेखा करते हैं। इसी तरह न जाने कितने लोग अपना आशियाना खो देते हैं। 

सवाल यह है कि क्या अब कमालू का परिवार बारिश में सड़क पर जिंदगी बसर करेगा, या उसकी समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...