शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

जिले में अब पहले और तीसरे शनिवार को होगा तहसील दिवस


 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि जनपद में प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को तहसील मुख्यालयों पर प्रातः 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलास्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति आवश्यक है।

कल तृतीय शनिवार 17 जुलाई को तहसील खतौली में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया जायेंगा। अन्य तहसीलों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी।  

जिलाधिकारी ने बताया कि 17 जुलाई को तहसील खतौली में उनकी अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा। तहसील सदर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे , अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) की अध्यक्षता मे तहसील बुढाना में तथा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में जानसठ तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा।

इसी प्रकार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 07 अगस्त को जानसठ़ में, 21 अगस्त को बुढाना में, 04 सितम्बर को सदर में, 18 सितम्बर को खतौली में,सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...